Advertisment

मेरील के भाषण ने किया अनुष्का को सोशल मीडिया पर नोट लिखने के लिए प्रेरित

author-image
Swati Bundela
New Update

गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स पर अपने भाषण के द्वारा, अभिनेत्री मेरील स्ट्रीप ने लोगों का दिल जीत लिया है. बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उनके इस भाषण से बहुत प्रेरित हुई और इन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा.

Advertisment


स्ट्रीप को गोल्डन ग्लोब्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने एक घटना का वर्णन किया ज़िदमें डोनाल्ड ट्रम्प ने एक विकलांग पत्रकार का अपमान किया और कहा कि सार्वजनिक मंच पर किसी का अपमान करना एक बहुत ही शर्मनाक बात है. अनादर अनादर को आमंत्रित करता है.



Advertisment

उनके भाषण से प्रभावित होकर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने व्यक्त किया कि कि प्रकार अभिनेताओं को अपने विचार व्यक्त करने पर जज किया जाता है.



उन्होंने यह भी कहा कि यह करने के लिए और उनलोगों के जीवन में घुसने के लिए जो हमसे अलग हैं, यह जरूरी है की वह बेफिज़ूल जुड़गमेंट्स से अपने आप को आज़ाद करें.

Advertisment


सच तोह यह है कि जब भी भारत में कोई सेलिब्रिटी अपने विचार व्यक्त करना चाहता है तो उनकी बात को तोड़-मरोड़ के जनता के सामने रखा जाता है.



Advertisment

अनुष्का ने कहा कि अक्सर लोग दुसरे का दृष्टिकोण्ड नहीं समझते और उन्हें लगता है कि केवल उनका ही दृष्टिकोण्ड सही है. इससे एक आर्टिस्ट कि मानसिक विकास रुक जाता है.



उनके अनुसार यदि वह अज़्ज़ादी से अपने विचार व्यक्त नही करेंगी तोह वह एक और प्रभावशील अभिनेत्री नही बन पाएंगी.

Advertisment


मुद्दा यहीं ख़त्म नही होता है. पर कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया ही कि हमारे बॉलीवुड अभिनेता कभी भी ऐसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त नहीं करते हैं .



अनुष्का, आपके नोट ने दिल छू लिया है. हम आपके इस साहसिक कदम कि प्रशंसा करते हैं. अब भारतियों को समझ आएगा कि सेलिब्रिटीज मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने से इतना डरते क्यों हैं.



 
women achievers she the people meryl streep golden globes अनुष्का शर्मा मेरील स्ट्रीप
Advertisment