Advertisment

मैं निराशाजनक लोगों को उम्मीद की एक किरण देना चाहती हूँ: ऐना चंडी

author-image
Swati Bundela
New Update

जब दीपिका पादुकोण ने अपने डिप्रेशन के विषय में बात करी तो उन्होंने उस महिला के विषय में भी बताया जिन्होंने उनकी उस समय मदद की. काउंसलर ऐना चंडी ने उनको उनके उस मुश्किल समय में एक दिशा दी. वह बाद में दीपिका पादुकोण की ” लिव लव लाफ फाउंडेशन” की चेयरपर्सन भी बन गई. यह एक ऐसी आर्गेनाईजेशन है जो मानसिक स्वास्थ्य के साथ जुड़े कलंक को मिटाना चाहती है. उनकी नई किताब "बॉटल्स इन द माइंड" उनकी अपनी कहानी है जिसमें वह अपने भावनात्मक दर्द और उसको जीतने के विषय में बात करती हैं. उन्होंने इसमें अपनी ट्रांसक्शनल थैरेपिस्ट बनने की जर्नी के विषय में भी बताया है.

Advertisment


आपने अपनी किताब के द्वारा क्या प्राप्त करने की उम्मीद की थी?



Advertisment

मुझे यह किताब लिखने में 3.5 वर्ष लगे. मैं इस किताब के द्वारा निराशाजनक लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण पैदा करना चाहती थी. मुश्किलों का सामना कैसे करना है, मैं इसका एक जीता जागता उदाहरण  है. मुझे अपने जीवन में बहुत समय तक अंधकार नजर आता था और मैं सोचती थी यदि मैं कभी उससे बाहर भी आ पाऊंगी या नहीं.  ऐसा ही महसूस करने वाले मैं  उन लोगों को यह दिखाना चाहती थी ऐसी स्थिति से बाहर आना संभव है.



अपने लिखने की प्रक्रिया के विषय में कुछ बताइए.

Advertisment


जब मैंने लिखना शुरू किया ,मेरे अंदर की आवाज ने मुझे कहा कि अब समय आ गया है.  मैंने अपने ऊपर इतना काम किया हुआ था कि मेरे लिए यह आसान था. परंतु किताब के कुछ ऐसे भाग थे जिनके कारण मुझे गहरी उदासी महसूस हुई. उन्हें लिखने के बाद मुझे 1 से 2 दिन अपनी सामान्य स्थिति में आने में लगे.



Advertisment

किताब में आप उन महिलाओं के बारें में बात करी है जो निर्धारित लिंग भूमिकाओं का पालन करती है. महिलाएं खुद का ख्याल क्यों नहीं रखती? उनकी ज़रूरतें चुप क्यों करा दी जाती हैं ?



मैं इस विषय में बहुत सोचती हूँ. मुझे लगता हैं भारत के संदर्भ में , जन्म से ही, एक लड़की दुनिया को संबंधों के लेंस से देखती हैं. वह दुनिया को अपनी माँ के लेंस से देखती हैं और कभी स्वयं को उस समुदाय से अलग नहीं करती. जब मैंने उन चीज़ो के विरुद्ध आवाज़ उठानी शुरू करि जो मेरे लिए ठीक नहीं थी, तो मुझे सजा दी गयी. सभी मनुष्य एक दुसरे से सभी इंसान जुड़ना और संबंधित रहने चाहते है तो इसलिए अपनी अद्वितीयता को बनाये रखना मुश्किल हैं.

Advertisment


मैं आशा करती हूँ क़ि इस किताब से उन लोगों क़ि बहुत मदद होगी जो व्यक्तिगत स्तर पर संघर्ष कर रहे है और जिन्हें लगता हैं क़ि उनकी समस्याओं का कोई हल नहीं है.



Advertisment

मेरा थेरेपी में अपने एक अच्छा अनुभव रहा है जिसके कारण मैं अपनी जर्नी के विषय में बात कर पायी. मैं थेरेपी में काम कर चुकी हूँ और मैंने काउंसलिंग स्पेस में काफी काम लिया हुआ है जिसके कारण मैं स्वयं को इस प्रकार अपनी कहानी से अलग कर पायी की मैं स्वयं उसको सुना सकू.



क्या महिलाएं सहायता लेने में संकोच करती हैं?

Advertisment


बहुत सी महिलाएं अपने मुद्दों के विषय में बात कर रही हैं. परन्तु अपनी समस्या को स्वीकार करने और उसका हल निकलने के निर्णय के बीच महिलाएं बहुत समय ले लेती हैं. उन्हें ऐसा करने के परिणाम से डर लगता है परन्तु अब उन्हें अपने पहले वाली स्थिति में ही जीने के बजाय परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.



 
she the people women authors of india ऐना चंडी
Advertisment