Advertisment

स्प्रिंटर दुती चाँद ने जीता वोग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड

author-image
Swati Bundela
New Update
भारतीय एथलीट दुती चंद ने हाल ही में वोग वूमेन ऑफ द ईयर 2019 में स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर के लिए पुरस्कार हासिल किया। जयपुर में जन्मी पेशेवर एथलिट दुती चंद तीसरी भारतीय महिला हैं, जिन्होंने समर ओलंपिक में 100 मीटर के लिए क्वालीफाई किया है। दुती चंद ने काफी मैडल हासिल किये हैं और 2018 में जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में दो सिल्वर मैडल हासिल किए  हैं - दोनों 100 और 200 मीटर की केटेगरी में है।

Advertisment


दुती चंद कई ए-लिस्टेड हस्तियों में शामिल है, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उनके काम के लिए स्वीकार किया गया है । उन्होंने स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। इसके अलावा, वह वोग इंडिया के नवंबर 2019 एडिशन के कवर पर भी दिखाई देंगी।

महिलाओं के 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाली दुती ने कई बार देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

Advertisment


भारतीय स्पोर्ट्स एथलीट और पिस्टल शूटर हीना सिद्धू ने यंग अचीवर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

बॉलीवुड हस्तियों ने भी जीते कई अवार्ड

Advertisment


बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता जबकि आलिया भट्ट ने द परफॉर्मर ऑफ़ द इयर का पुरस्कार जीता। कैटरीना कैफ ने द रिस्क टेकर ऑफ द ईयर के लिए पुरस्कार हासिल किया और अभिनेत्री तापसी पन्नू ने द इयर (महिला) का ट्रेलब्लेजर जीता। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की अभिनेत्री अनन्या पांडे ने यूथ इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर के लिए पुरस्कार जीता। गली बॉय ’की निर्देशक जोया अख्तर ने द फिल्ममेकर ऑफ द ईयर जीता।

हर जगह ज़ोर -शोर से चर्चा

Advertisment


यूट्यूब सेंसेशन लिली सिंह ने द एब्सोल्यूट बोर्न कलरलेस ग्लोबल इंडियन ऑफ़ द इयर (महिला) के लिए पुरस्कार जीता। कनाडाई मॉडल विनी हार्लो ने ग्लोबल चेंजमेकर ऑफ द ईयर जीता जबकि इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर हुडा कटान को मिला । रुचिका सचदेव ने डिजाइनर ऑफ द ईयर और मॉडल पूजा मोर और शेफ गरिमा अरोड़ा ने यंग अचीवर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।



 



पुरुष श्रेणियों में, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मैन ऑफ द ईयर जीता, जबकि सबके दुलारे सलमान खान ने ट्रैल्ब्लैज़र ऑफ़ द इयर (पुरुष) का पुरस्कार जीता।
इंस्पिरेशन
Advertisment