अभिषेक मल्हान (फुकराइंसान) ने मनीषा के दुपट्टे को लेकर कही ये बड़ी बात

बिग बॉस ओटीटी के फाइनल कंटेस्टेंट रहें अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। बिग बॉस के दौरान दोनों को काफी पसन्द किया गया और दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी अच्छी बांड भी शेयर की। (Image Credit-Reddit)

अभिषेक और मनीषा रानी दोनों ने बिग बॉस के सेट पर एक बेहतरीन बांड शेयर किया। दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने बेहद पसंद किया।(Image Credit-Times of india)

हाल ही में टेली कक्कर ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडयो शेयर किया जिसमे अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) मनीषा रानी के दुपट्टे को लेकर कुछ बातें कहते नज़र आये। (Image Credit-Instagram)

बिग बॉस ओटीटी शो के दौरान अभिषेक को एक दुपट्टे के साथ अक्सर देखा गया। जो कि वे शो के खत्म होने के बाद अपने कपड़ों में अपने साथ ले आये। (Image Credit-Instagram)

बिग बॉस ओटीटी शो के दौरान अभिषेक को एक दुपट्टे के साथ अक्सर देखा गया। जो कि वे शो के खत्म होने के बाद अपने कपड़ों में अपने साथ ले आये। (Image Credit-Instagram)

उनकी माँ उनके दुपट्टे को दिखाते हुए अभिषेक से कहती हैं कि यह किसका दुपट्टा है तो अभिषेक दुपट्टे को लेकर उसकी बड़ी तारीफ़ करते हैं और कहते हैं कि यह बिहार की बेटी मनीषा रानी का दुपट्टा है। (Image Credit-Instagram)

जब बिग बॉस शो के फ़ाइनल एपिशोड के दौरान अभिषेक मल्हान हॉस्पिटल में थे उस समय भी मनीषा रानी उन्हें देखने हॉस्पिटल पहुंची थीं। जो मीडिया में काफी ज्यादा हाईलाइट भी हुआ था। (Image Credit-Youtube)

बिग बॉस के दौरान अभिषेक मल्हान मनीषा रानी और अल्विश यादव की दोस्ती लोगों को खूब पसंद आई। तीनों ही कंटेस्टेंट शो के फ़ाइनल में भी पहुंचे थे। (Image Credit-Youtube)