Advertisment

फ़िरोज़ाबाद, हरियाणा के बाद अब कानपूर में भी वायरल बुखार का कहर, रोज़ आ रहे है सैकड़ो मामले

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

कानपूर में वायरल बुखार: हरियाणा, बिहार के बाद अब ये वायरल फीवर का यूपी के कानपूर में भी फ़ैल चुका है। कानपुर में इस रहस्मई बुखार के रोज़ाना लगभग सौ से ऊपर मामले सामने आ रहे है। वही दूसरी ओर फ़िरोज़ाबाद में भी वायरल बुखार और डेंगू के कहर जारी है। पिछले एक महीने में इस वायरल बुखार से लगभग 62 लोगों की मौत हुई है, इनमे से ज्यादातर बच्चे थे।

कानपूर में वायरल बुखार का कहर:

कानपूर में वायरल बुखार की स्थिति को लेकर उर्सला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. राम किशोर कटियार ने बताया, "इस समय वायरल बुखार के मामले काफी आ रहे हैं और प्रतिदिन लगभग सभी ओपीडी में वायरल बुखार के 8-10 मरीज़ आ रहे हैं. कुल 100 मरीज़ प्रतिदिन यहां आते हैं."

Advertisment

https://twitter.com/AHindinews/status/1439052507733393408?s=20

फिरोजाबाद में भी जारी है डेंगू का कहर

वही दूसरी ओर, फिरोजाबाद में 12,000 लोग डेंगू संक्रमण से प्रभावित है, जिसमें अबतक 62 लोगों की जान चली गई। इन मृत लोगों में अधिकतर बच्चे शामिल थे। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की एक टीम ने पिछले हफ्ते फिरोजाबाद में वायरल के प्रकोप की पहचान डेंगू संक्रमण के रूप में की थी।



न्यूज़
Advertisment