Advertisment

Kabul Airport Attack : काबुल एयरपोर्ट अटैक से जुड़ी सभी जानकारी

author image
Swati Bundela
27 Aug 2021
Kabul Airport Attack : काबुल एयरपोर्ट अटैक से जुड़ी सभी जानकारी



Advertisment

काबुल एयरपोर्ट अटैक : अफगानिस्तान के काबुल में गुरुवार को एयरपोर्ट पर दो हमलावरों ने भीड़ पर किया हमला। हमले में करीबन 72 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए ऐसी खबर आई है। अफगानी अधिकारी के मुताबिक 60 अफगानी मारे गए और 143 अतिरिक्त लोग घायल हुए। इसके अलावा अमेरिका के दो अधिकारियों के मुताबिक नौसेना का एक चिकित्सा कर्मी और 11 अमेरिकी नौसैनिकों की भी मौत हुई। खबर ये भी है की मृतकों की संख्या बताए गए संख्या से भी ज्यादा है।

जनरल फ्रैंक मैकेंजी जो अफगानिस्तान में स्थित अमेरिकी लोगों की वापसी का काम देख रहे है,उन्होंने कहा कि अमेरिका हमलावरों का जरूर पता लगाएगा। जनरल के मुताबिक हमले को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट समूह के लोगों ही जिनका संबंध अफगानिस्तान से है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है हॉस्पिटल में 60 घायल लोगो को लाया गया था उनमें से 10 घायल ऐसे थे जिन्होंने रास्ते में ही दम तोड दिया।

एक अमेरिकी टीवी चैनल के रिपोर्ट के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर जो हमला हुआ उसमे 90 लोग मारे गए हैं करीबन 150 से ज्यादा लोग घायल हुए है। घायल लोगो में 13 अमेरिकी सैनिक है ऐसा बताया जा रहा है।

Advertisment

किर्बी जो पेंटागन के प्रवक्ता है, उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर पहला धमाका हुआ दूसरा एक होटल से कुछ दूरी पर हुआ। इसमें कुछ सैनिक घायल दिखे और कुछ लोगों की जगह पर ही मौत हो गई।

काबुल एयरपोर्ट अटैक के हमले से जुड़ी शंका

अमेरिकी जनरल फ्रैंक मैकेंजी जो अघानिस्तान में स्थित अमरीकी लोगों की वापसी का काम देख रहे है,उन्होंने कहा कि अमेरिका हमलावरों का जरूर पता लगाएगा। जनरल के मुताबिक हमले को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट समूह के लोगों का है जिनका संबंध अफगानिस्तान से है। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि इस्लामिक स्टेट समूह ने कई बार नागरिकों पर हमला किया है। सेना के अधिकारी के हिसाब से काबुल में ऐसे कई हमले होने की आशंका जताई है।

Advertisment

ब्रिटिश बल मंत्री जेम्स हैप्पी के हिसाब से उन्हें पहले ही अफगानिस्तान से खुफिया खबर मिल चुकी थी कि अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश कर काबुल के एयरपोर्ट से जो लोग जाएंगे उनके ऊपर जल्द ही इस्लामिक स्टेट हमला करने की योजना बना रहा है। पश्चिमी देशों की यह शंका जताने के बाद धमाके की दिल दहलाने वाली खबर आई।

कुछ अफगानी अधिकारियों के हिसाब से हमलावरों का मकसद अमेरिका के गोला बारूद को नष्ट करना था। लेकिन हमले का शिकार सैनिक और एयरपोर्ट के लोग हुए। गुटारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक प्रेस कांफ्रेंस में। कहा कि महासचिव काबुल की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित है और वो विशेष रूप से एयरपोर्ट के हमले को हल्के में नहीं ले रहे। इस घटाना के बाद वो हमले से जुड़ी सारी हरकतों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमले में मारे लोगो के परिवार के प्रति उन्होंने संवेदना जताई और कहा कि वो हमलावरों तक जरूर पहुचेंगे।

 

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment