Advertisment

Ankita Lokhande Wedding Functions: अंकिता लोखंडे के शादी के फंक्शन से जुड़ी 8 जरुरी बातें

Ankita Lokhande Wedding Functions: अंकिता की हल्दी की फोटोज़ आज आउट हो चुकी हैं। अंकिता लोखंडे अपने लम्बे समय से रहे बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करने वाली हैं। आज हल्दी के सेटअप पर विक्की का हाँथ पकड़ अंकिता ने लाल सलवार कमीज़ में एंट्री की। अंकिता और इनके बॉयफ्रेंड अपनी शादी फुल ऑन एन्जॉय कर रहे हैं। इनके परसो मेहँदी के फंक्शन और कल रिसेप्शन से कई फोटोज़ और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Advertisment

Ankita Lokhande ke Wedding Functions से जुड़ी 8 जरुरी बातें -



1. अंकिता को कुछ दिन पहले ही इनके पैर में चोट लगी थी लेकिन वो इनको शादी एन्जॉय करने से नहीं रोक पायी और यह कपल धमाकेदार डांस कर कर के सब को चौका दे रहे हैं।

Advertisment


2. हल्दी का फंक्शन जिस जगह पर हो रहा है वहां नीले और सफ़ेद पर्दों से सजावट है।



3. अंकिता के कुछ फ्रेंड्स और मीडिया ने फोटो शेयर की हैं जिन में अंकिता को हल्दी लगी हुई है और इनके ऊपर गुलाब की पत्तियां रखी हुई हैं।
Advertisment




4. इनका यह हल्दी का लाल ड्रेस काफी हैवी है और इन्होंने अपना मेकअप लाइट रखा था।

Advertisment


5. विक्की ने हल्दी के फंक्शन के लिए अंकिता के साथ में सफ़ेद रंग की धोती कुरता पहना है और काला चश्मा लगाया है।



6. इनकी कल एंगेजमेंट पार्टी भी हुई थी और पूरे सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज़ और वीडियोस थीं। इस में इन्होंने काले रंग का लेहंगा पहना था और 4 मंज़िल का केक भी काटा था।
Advertisment




7. इन्होंने इस में इनके रिसेप्शन से पहले ही इनकी मेहँदी का फंक्शन था जिस में इन्होंने रंग बिरंगा लेहंगा पहना था लाइट कलर का गुलाबी और सफ़ेद रंग का। विक्की जैन ने इनसे मिलते झूलते रंग की ही शेरवानी पहनी थी।



8. इनकी मेहँदी के फंक्शन में इन्होंने जमकर डांस किया था और इनकी वीडियो सभी जगह खूब वायरल हो रही थीं। इन्होंने इस में बोर्ड पेंटिंग भी की थी और अंकिता ने विक्की के लिए लिखा था ऑल द बेस्ट।
#एंटरटेनमेंट
Advertisment