Advertisment

अनुष्का शर्मा की फ़िल्म बुलबुल का ट्रेलर रीलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update
अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म बुलबुल का ट्रेलर आ चुका है और हमें ये एक देखने लायक हॉरर फ़िल्म लग रही है। अन्विता दत्त द्वारा डायरेक्टेड इस फ़िल्म में राहुल बोस, पाओली, अविनाश तिवारी, पारंब्रता चटर्जी और तृप्ति डिमरी मेन रोल्स में हैं।
Advertisment




हिंट देता है ट्रेलर
Advertisment




ट्रेलर हिंट देता है बच्चों पर होने वाले जुर्म और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के इर्द गिर्द बुनी हुई कहानी की। 24 जून को नेटफ्लिक्स पर बुलबुल प्रीमियर होने जारही है।
Advertisment




Folklores से प्रेरित अलग कहानी
Advertisment


अनुष्का शर्मा और डायरेक्टर अन्विता दत्त इसे अलग कहानी बता रही हैं जो folklores से प्रेरित हैं और सोशल मैसेज भी देती है।



अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये ट्रेलर शेयर किया है जिसके कैप्शन में वो लिखती हैं,"क्या होगा अगर हमारी बचपन की बेडटाइम कहानियां सच होजाएं।"
Advertisment




क्या है ट्रेलर में?
Advertisment




फ़िल्म के ट्रेलर के शुरुआत में बच्चा एक कहानी सुनाने को कहता है जो एक डरावना मोड़ ले लेती है। उल्टे पैर पेड़ों पर चलते हुए दिखाई देते हैं और कहानी सुनाने वाली आवाज़ कहती है, "बहुत समय पहले की बात है ...एक चुड़ैल थी।"

Advertisment


कैमेरा फिर एक छोटी सी दुल्हन के ऊपर ज़ूम होता है जो अपने से बहुत बड़े दूल्हे से बात कर रही है।



एक टाइम लीप के बाद उसी दुल्हन को एक mysterious महिला के रूप में दिखाया जाता है जो अब घर की मालकिन बन चुकी है।



उसके बाद शुरू होता है घर के पुरुषों के मरने का सिलसिला। इसके बाद के सीन्स पहेली की तरह है जो कि फ़िल्म देखने के बाद ही सुलझ पाएगी।



एक्सपेरिमेंट होरहा है हॉरर genre के साथ



कुछ डायरेक्टर्स को छोड़ कर हिंदी सिनेमा के बहुत कम डायरेक्टर्स ने हॉरर genre में experiment किये हैं।

2018 में अनुष्का शर्मा की फ़िल्म परी भी इसी experiment का हिस्सा थी। परी भी supernatural हॉरर genre की फ़िल्म थी। आजकल हॉरर का प्रयोग एक सोशल मैसेज देने के लिए किया जारहा है।



अमर कौशिक की फ़िल्म स्त्री भी ऐसा ही एक प्रयोग थी। बुलबुल का बैकग्राउंड haunted म्यूजिक और edgy नैरेटिव तो है ही पर उसके साथ सोशल इश्यूज जैसे चाइल्ड मैरिज और abusive मकानमालिक की भी बात करती दिख रही है।



बंगाल का है बैकग्राउंड



बाल विवाह की कुप्रथा भारत मे बहुत दशकों से रही है। इस फ़िल्म को पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनाया गया है जहां सबसे ज़्यादा बाल विवाह के मामले पाए जाते हैं। आज भी कई मामले हैं जिनको रिपोर्ट नहीं किया जाता।



और पढ़िए- गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर बनी जाह्नवी कपूर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के लिए तैयार
एंटरटेनमेंट
Advertisment