Advertisment

भोपाल के अंचल गुप्ता जीत रहे सभी का दिल, घर पर बेटी होने पर किया यह कारनामा

आजकल हम सुबह से हर रोज़ एक न एक ऐसी कहानी जरूर सुन लेते हैं जिससे हमें ऐसा लगने लगता है कि इस देश में बेटी होना एक श्राप है। कभी कोई बेटी पैदा होने के बाद मार देता है तो कभी कोई बेटी पैदा होने से पहली ही गर्भ में मार देता है। लेकिन इस बार एक ऐसे शक्श की कहानी सामने आयी है जिसके घर जब बेटी हुई तो उसने उसे एक जश्न की तरह मनाया। अंचल भोपाल के रहने वाले हैं और इनके घर जब बेटी ने जन्म लिव तब इन्होंने सभी लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिलाए।

Advertisment

भोपाल के अंचल गुप्ता जीत रहे सभी का दिल



1. यह कई सालों से गोलगप्पे का ठेला लगाते आ रहे हैं और इनको 14 साल हो चुके हैं। इन्होंने बेटी की ख़ुशी बनाने के लिए रोज के मुकाबले और बड़ा स्टाल लगाया और यह ख़ुशी हज़ारों लोगों के साथ बांटी।

Advertisment


2. ऐसे ही लोग समाज में होने से एक पॉजिटिव बदलाव लेकर आते हैं। जहाँ आये दिन हम नवजात शिशु की हत्या की न्यूज़ सुनते हैं क्योंकि वो बेटी थी आज यह न्यूज़ सुनकर दिल खुश हो रहा है।



3. समाज में कुछ इस तरीके के लोग ही यह यकीन दिलाते हैं कि अभी भी कुछ अच्छे लोग बाकि हैं। अंचल से बेटी होने की कामना की थी और जैसे ही वो पूरी हुई इन्होंने कुछ इस अनोखे अंदाज़ से इसे सबके साथ मनाया।
Advertisment




4. इससे पता लगता है कि ख़ुशी मानाने के लिए गरीबी या अमीरी नहीं देखी जाती है बस आपका दिल देखा जाता है।

Advertisment


5. अंचल ने सोशल मीडिया के ज़रिए हज़ारों लोगों के दिल जीते और चारों और इनकी सराहना किए गयी।

Advertisment


6. अंचल भोपाल में गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं। हाल में ही इन्हें एक बेटी हुई है और यह न्यूज़ से वो इतने ज्यादा खुश थे कि उन्होंने सभी को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए।



7. इसको देख सभी लोग न कि सिर्फ भोपाल में बल्कि पूरे इंटरनेट पर इनकी तारीफ कर रहे हैं।
#न्यूज़
Advertisment