Advertisment

Colleges Related Information 2021 : एंट्रेंस, रिजल्ट और नए अकेडमिक सेशन

author-image
Swati Bundela
New Update
Colleges Related Information 2021 : जब से कोरोना आया है सभी जगह बच्चों की पढाई पर बहुत फर्क पढ़ा है। कोरोना के चलते पहले 10 क्लास के एग्जाम कैंसिल हुए और अब 12th क्लास के भी हो चुके हैं। अब सभी के मैं में सवाल है कि इस साल के एग्जाम का तो पता लग गया लेकिन आने वाले एग्जाम और एंट्रेंस कैसे होंगे। कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी ही है लेकिन इसके बाद तीसरी लहर आने का दर सभी के मन में है।

Advertisment

उत्तरप्रदेश सरकार ने कॉलेजेस को लेकर क्या फैसला किया ?



ऐसे में धीरे धीरे सभी यूनिवर्सिटीज और स्टेट्स एंट्रेंस और नेक्स्ट ईयर अकादमिक सेशन को लेकर क्लैरिटी देने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश चीफ की सरकार ने भी कहा है कि उत्तरप्रदेश के सभी यूनिवर्सिटीज और टेक्निकल एजुकेशन अभी शुरू नहीं होगी। ये सभी यूनिवर्सिटीज का अकेडमिक सेशन सितम्बर के दूसरे हफ्ते से चालू किया जायेगा।
Advertisment




सरकार ने ट्वीट के ज़रिये ये भी कहा कि सभी टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट अपने फाइनल ईयर के एग्जाम जुलाई के 3rd वीक में करेंगे।

उत्तरप्रदेश के चीफ मिनिस्टर
Advertisment
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी इंस्टीटूट्स अगस्त खत्म होने से पहले अपने पेंडिंग रिजल्ट्स भी डिक्लेअर कर दें।

12th पास आउट बच्चों के कॉलेज एंट्रेंस कब से चालू होंगे ?

Advertisment


12th के पपएर कैंसिल होने से बच्चों की पढाई और कॉलेजेस के इंटरके पर बहुत फर्क पढ़ा है। ऐसे में कॉलेजेस जैसे कि DU, JNU और JAMIA स्कूल का इंतज़ार करेंगे कि वो किस तरीके से नंबर देते हैं और उसके बाद ही एंट्रेंस का सोचेंगे। आने वाले अगले महीने में ये कॉलेजेस एंट्रेंस को लेकर अपडेट्स देंगे।

मोदी ने किया था बोर्ड एग्जामकैंसिल का फैसला



CBSE और CISCE के छात्रों के लिए इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। यह फैसला नरेंद्र मोदी सरकार के हाई-प्रोफाइल मंत्रियों के बीच बैठक के बाद आया है। मीटिंग की अध्यक्षता पीएम ने की और इस मीटिंग में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे। बैठक में PM मोदी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में सरकार द्वारा विचार किए जा रहे सभी विकल्पों के बारे में बताया गया।
न्यूज़
Advertisment