/hindi/media/post_banners/lrS3zs8AZZlWe920OFyC.png)
Comedian Sanjay Rajoura Case: 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक अननोन अकाउंट से शेयर की गयी एक पोस्ट ने कॉमेडियन संजय राजौरा के खिलाफ मुश्किलें खड़ी कर दी है। एक महिला ने कॉमेडियन पर यौन शोषण और जबरदस्ती सेक्स करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए है। ऐसी तैसी डेमोक्रेसी टीम के मेंबर संजय राजौरा पर लगे ये आरोप काफी संगीन है, आइये जाने क्या है पूरा मामला।
Comedian Sanjay Rajoura Case: यहाँ जानिए मामले से जुड़ी ये 10 ज़रूरी बातें
- 23 सितंबर को एक महिला ने metoo_tara नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से कॉमेडियन पर यौन शोषण और जबरन सेक्स करने जैसे बड़े आरोप लगाए है।
- इस MeToo अकाउंट ने तारा (एक उपनाम) और राजौरा के बीच हुई घटनाओं को एक कहानी के रूप में वर्णित किया है। उसने पोस्ट में "मुख्य रूप से उस समय पर ध्यान केंद्रित किया है जब मैं उनसे मिली थी और यह हमारी पहली मीटिंग की वजह थी"।
- 20 वर्षीय लड़की ने दावा किया कि वह राजौरा से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मिली थी। महिला ने कहा कि वह उनकी "राजनीतिक रूप से सही राय" के कारण उनसे इम्प्रेस थीं। यहाँ पढ़िए महिला की पूरी पोस्ट।
- आरोप लगाने वाली महिला ने अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में लिखा, “मैं तारा हूं और यह अकाउंट एक व्यक्ति के साथ मेरे कुछ अनुभवों को शेयर करने के लिए है। मैं गुमनाम रहना चाहती हूं"।
- उसने आरोप लगाया कि कॉमेडियन ने मिलने के दो हफ्ते बाद, कथित तौर पर उसके साथ एक वीडियो कॉल पर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की थी।
- लड़की ने आरोप लगाया है कि राजौरा अपने फोन में उसका एक अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करना चाहता था जिसके लिए वह कम्फर्टेबल नहीं थी। फिर उसके बाद उसने न्यूड वीडियो की जगह इंटिमेट वीडियो शूट करने को लेकर मान गया।
- उन्होंने दावा किया कि राजौरा ने उसकी हिचकिचाहट के बावजूद उसे सार्वजनिक स्थान पर ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया था।
- लड़की ने यह भी कहा कि उसे ये पेनफुल रियलाइज़ेशन समझने में काफी वक़्त लग गया। उसे कुछ महीने पहले महसूस हुआ कि उसके साथ जो हुआ वो बिल्कुल गलत था।
- महिला ने कहा कि ये तो मेरी आपबीती का बस एक हिस्सा है। पहले मै इस भयानक शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने या कोई फॉर्मल कंप्लेंट करने की स्थिति में नहीं थी, लेकिन अब मैंने आप सबके सामने ये सच रखा है। यहाँ पढ़िए महिला की इंस्टा पोस्ट।
- इन सभी आरोपों पर अबतक कॉमेडियन संजय राजौरा का कोई जवाब नहीं आया है।
ये भी पढ़िए: चरणजीत सिंह चन्नी कौन है? पंजाब के नए मुख्यमंत्री पर #MeToo मूवमेंट को लेकर लगे है आरोप