Advertisment

Corona Mata : UP के गाँव में हो रही कोरोना माता की पूजा

author-image
Swati Bundela
New Update
उत्तर प्रदेश के गांव शुक्ला पुर में लोगों ने कोरोना देवी या कोरोना माता को पूजना शुरू कर दिया है। वहां के लोगों ने यह मानना शुरू कर दिया है कि कोरोना माता की पूजा करने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। यूपी कोरोना माता के प्रभाव से सही होगा?

Advertisment

क्यों की जा रही है कोरोना माता की पूजा ?



उत्तर प्रदेश के गांव शुक्ला पुर में हाल ही में कोरोना देवी की पूजा करनी शुरू की गई है। कोरोना महामारी के कारण भारत और पूरा विश्व पिछले 1 साल से संकट में है ऐसे में लोगों की उम्मीद है कोरोना माता से इस वायरस को खत्म करने के लिए बढ़ती ही जा रही है।
Advertisment




वहां के आम निवासियों ने पूर्णा माता पर चढ़ावे के लिए कुछ रूल्स भी बनाना शुरू कर दिए हैं। भक्तजन केवल हल्के पीले रंगों के फूल और पानी, धातु इत्यादि ही कोरोना माता पर चढ़ा सकते हैं।

Advertisment

शुक्लापुर की हालत



शुक्ला पुर गांव यूपी के प्रतापगढ़ जिले के अंदर आता है जहां हाल ही में महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया था और इस महामारी के कारण यूपी में सबसे ज्यादा मौत यही हुई थी। हालांकि कोविड-19 पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है फिर भी कोरोना केसेस में धीरे-धीरे कमी आ रही है जिसका कारण लोग कोरोना माता को बता रहे हैं।

Advertisment


लोगों का मानना है कि को यूपी कोरोना माता की पूजा करने से  मैं सभी को रोना से बचे रहेंगे। कोरोना माता पर सिर्फ पीले फूल पीले कपड़े इत्यादि ही चढ़ाए जाएंगे। लोग मानते हैं कि को कोरोना माता की दृष्टि के कारण ही शायद हम लोग और हमारा गांव कोरोना से बच सकता है।



भारत अभी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों का ऐसे
Advertisment
अंधविश्वासों पर विश्वास करना कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने में अपना समर्थन तो नहीं देगा?



आज भारत में कोरोना के पिछले 2 महीनों में सबसे कम आए हैं।
न्यूज़
Advertisment