Advertisment

इंडिया की पहली आर्चर दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर साउथ कोरिया से हारीं

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

दीपिका कुमारी पहुंची क्वार्टर फाइनल - ओलंपिक्स में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली दीपिका कुमारी पहली आर्चर बनी हैं। क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए कुमारी ने रूस की कसेनिअ पेरोवा को हराया है। दीपिका कुमारी ओलंपिक्स में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। सबके लिए दीपिका आर्चरी में मेडल लाने की पक्की उम्मीद बन चुकी हैं जिसके लिए हर कोई दुआ कर रहा थे। दीपिका कुमारी पहली भारतीय महिला होंगी जो टोक्यो ओलंपिक में एक तीरंदाज के तौर पर दिखेंगी। इंडिया की पहली आर्चर दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर साउथ कोरिया से हारीं हैं। यह 0-6 स्कोर से हारी हैं।

कौन हैं दीपिका कुमरी? दीपिका कुमारी पहुंची क्वार्टर फाइनल में

दीपिका का जन्म गांव राम चट्टी में हुआ जहां उनके पिता शिव आंत महत्व एक ऑटो ड्राइवर और गीता महत्व जो रांची मेडिकल कॉलेज में नर्स की तौर पर काम करती हैं, ने दीपिका को हमेशा से ही आगे बढ़ाने की हमेशा कोशिश की है।

Advertisment

दीपिका की एक बहन ने उन्हें आर्चरी अकादमी को ज्वाइन करने के लिए कहा तो उन्होंने वो ज्वाइन की और 12 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़ दिया। वहीं उनके माता पिता उनके चाचा चाची के साथ एक ही घर में रहते थे जिसके कारण घर में पैसों को लेकर हमेशा चिक चिक रहती थी। दीपिका ने इन सब हालातों को देखते हुए अपने मां बाप की मदद के लिए घर छोड़ कर अकादमी में ज्वाइन किया।
मैने सोचा, में चली जाऊंगी घर से बाहर तो कम से कम एक का भार तो कम हो जाएगा”, दीपिका ने बताया।

दीपिका ने आर्चरी की शुरुवात कैसे की?

“मैं शुरुआत में आर्चरी में दिलचस्पी नहीं रखती थी। मुझ स्पोर्ट्स देखना पसंद था इसलिए मैं इसे बस देखा करती थी। मेरे चचेरे भाई बहन ये खेल खेला करते थे। फिर धीरे धीरे इसको देखते देखते इसमें मेरा इंटरेस्ट बड़ा और मैंने प्रैक्टिस करना शुरू कर दी।”, दीपिका ने ये बात शी डेयर्ड किताब में बताई थी जिसमें कई भारतीय स्पोर्ट्स विमेन की प्रेरणादायक कहानियां हैं।

दीपिका कुमारी ने 2009 से आर्चरी में अपना नाम कमाया है और ये अभी तक जारी है। दीपिका को अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया है जो देश का दूसरा ख्याति वाला स्पोर्ट्स अवार्ड है। उन्होंने पद्मा श्री अवार्ड भी हासिल किया।



न्यूज़
Advertisment