Advertisment

Delhi School Reopens : दिल्ली के स्कूल कोरोना के नए रुल्स के साथ 17 महीने बाद वापस खुले

author-image
Swati Bundela
New Update
Delhi School Reopens - इंडिया में जब से कोरोना आया है सभी पब्लिक प्लेसेस और सबसे पहले स्कूल और एजुकेशन इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गए थे। दिल्ली जो कि हमारा नेशनल कैपिटल है उस में भी स्कूल खुल चुके हैं और बच्चों कल से स्कूल जाना चालू कर देंगे। बच्चे की सही पढाई के लिए स्कूल का माहौल बेहद जरुरी होता है इस से बच्चे की ओवरआल ग्रोथ होती है।

Advertisment

क्या हैं नए कोरोना रुल्स दिल्ली के स्कूलों के लिए?





  • दिल्ली में जो जो भी स्कूल खुले हैं उन सभी को नए रुल्स को मानना बेहद जरुरी है।


  • क्लासेज में सिर्फ 50% बच्चे ही बैठेंगे और फुल नहीं किया जाएगा।


  • सभी स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग करना भी जरुरी होगा टेम्परेचर नापने के लिए।


  • स्कूलों में भी आइसोलेशन रूम होना जरुरी है ताकि किसी को भी कोरोना हो तो उसको रूम में रखा जा सके।


  • छोटे छोटे लंच ब्रेक्स होना भी जरुरी होगा।


  • किसी भी बच्चे को एक दूसरे के साथ खाना और नोटबुक शेयर करने की अनुमति नहीं होगी।


Advertisment


बच्चे इतने समय से ऑनलाइन पढ़ रहे थे और इससे यह देखा गया कि ऑनलाइन पढ़ने में बहुत दिक्कत आती है। कई बच्चों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता तो कई बच्चों को अच्छे तरीके से समझ नहीं आता है। टीचर्स का भी कहना है कि वो स्कूल का माहौल मिस करते हैं जब सुबह सुबह सब बच्चे तैयार होकर स्कूल आते हैं और पूरा दिन एनर्जी से भरे रहते हैं।

बच्चों को स्कूल भेजने से पहले क्या समझाएं?



स्कूल और कॉलेजों को खोलने का निर्णय ले लिया गया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कोरोना का खतरा टला गया है। बच्चों के पेरेंट्स को इस बात को समझना चाहिए कि स्कूल कॉलेज खुल जाने से कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है, इसीलिए अपनी तरफ से बच्चों को पूरी तरह से तैयार रखें। उन्हें समझाएं कि मास्क लगाना कितना जरुरी है। मास्क से बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है।
न्यूज़
Advertisment