Erica Fernandes Corona Positive: एरिका फर्नांडेस को हुआ कोरोना, कहा होम टेस्ट पर न करें भरोसा
/hindi/media/post_banners/8fTZpZKpFCThPUKd04FF.jpg)
SheThePeople Team
05 Jan 2022
Erica Fernandes Corona Positive: एरिका फर्नांडेस कसौटी ज़िन्दगी के सीरियल के लिए जानी जाती हैं। इस सीरियल में यह मुख्य किरदार में थीं। इन्होंने आज इनके इंस्टग्राम पर पोस्ट करके इनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। इन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की होम टेस्ट किट पर भरोसा न करें और लैब टेस्ट ही करवाएं।
एरिका फर्नांडेस ने कोविसेल्फ होम टेस्ट किट को लेकर क्या कहा?
एरिका ने एक बड़ा सा नोट लिखकर सभी को सतर्क किया इन्होंने कहा " कि मैं और मेरी माँ दोनों कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट किये हैं। आप लोग कोई भी कोविसेल्फ होम कोरोना टेस्ट किट पर भरोसा न करें। मैंने घर पर ही इससे टेस्ट किया था और मेरा और मेरी माँ का दोनों का नेगेटिव रिजल्ट आया था। लेकिन जब मैंने देखा मुझे गले में ज्यादा दिक्कत हो रही है तब लैब टेस्ट कराने पर मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। इन्होंने बताया कि इनको और इनकी माँ को खांसी, झुखाम और गले में खरांश की दिक्कत हो रही थी और इसके अलावा शरीर में काफी दर्द था।"
अनीता राज को भी हुआ कोरोना
अनीता राज छोटी सरदारनी में कुलवंत कौर के किरदार के लिए जानी जाती है। यह एक पंजाबी सीरियल है। दो महीने पहले ही अनीता को कोरोना हुआ था और अब इनको फिर से एक बार कोरोना हो गया है। फ़िलहाल यह क्वारंटाइन में हैं और रिकवर हो रही हैं। जैसे कि पहली और दूसरी लहर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सबसे पहले कोरोना होना चालू हुआ था वैसे फिर से हो रहा है।
महाराष्ट्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से कोरोना फैल रहा है। कल महाराष्ट्र में कोरोना के 10860 नए मामले सामने आए थे। ओमिक्रोन के कुल मामले भी 20000 पार हो चुके हैं और इन में से 50% मामले दिल्ली और मुंबई से सामने आ रहे हैं।
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी तेजी से कोरोना हो रहा है जैसे कि जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, करीना कपूर, रिया कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और प्रेम चोपड़ा।