Advertisment

छपाक के ट्रेलर लॉन्च पर दीपिका रो पड़ी

author-image
Swati Bundela
New Update
एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियों को आजतक एक अलग तरीके से देखा जाता रहा है । एसिड अटैक पीड़ितों का दर्द बिलकुल असहनीय होता है । एसिड अटैक में पीड़ित लड़कियाँ अपना आत्म -विश्वास खो देती है, उन्हें और भी अनेकों मुसीबतों से झूझना पड़ता है । एक ऐसी ही एसिड अटैक से पीड़ित की कहानी लेकर दीपिका पादुकोणे जल्द ही बड़े परदे पर आ रही हैं । उनकी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ और रिलीज़ होते ही इसे बहुत से व्यूज और लाइक्स मिले । दीपिका पादुकोण की मच अवेटिड मूवी 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दीपिका दिल्ली निवासी एक ऐसी लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी जिस पर कुछ लड़को द्वारा एसिड अटैक किया जाता है। दीपिका की यह फिल्म दिल्ली की एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है ।

Advertisment

फिल्म के बारे में



ऐसिड हमले की शिकार एक लड़की को कैसे समाज में खुद की पहचान बनाने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है इसे 'छपाक' में दिखाया गया है। मूवी में विक्रांत मैसी मेल लीड की भूमिका में दिखेंगे। 'छपाक' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। दीपिका का लुक इस फिल्म में पूरी तरह से बदल गया है । फिल्म पूरी तरह से एक एसिड अटैक पीड़ित लड़की के दर्द को बयान करती है ।

Advertisment

ट्रेलर लॉन्च पर रोती दिखी दीपिका



छपाक का ट्रेलर लॉन्च  10 दिसंबर 2019 को हुआ जहाँ पर बॉलीवुड की सारी नामचीन हस्तियाँ मौजूद थी । ट्रेलर लॉन्च पर दीपिका रोती नज़र आयी और वहाँ विक्रांत ने उन्हें शांत किया । छपाक से दीपिका बहुत ही भावनात्मक तरीके से जुडी हुई हैं ।

दीपिका पादुकोण  मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी फिल्म छपाक के बारे में बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़ी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेत्री का मंच पर स्वागत किया गया जिसके बाद वह रो पड़ी ।



फिल्म के ट्रेलर को वहां मौजूद लोगों को दिखाए जाने के बाद दीपिका पादुकोण से छपाक के बारे में बात करने के लिए कहा गया। इसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "मैंने सिर्फ इस मोमेंट के बारे में  सोचा था की आप लोग ट्रेलर देखेंगे और फ़िर हमे स्टेज पर आना है। मुझे नहीं पता था कि मुझे उसके बाद कुछ बोलना होगा, मैंने इसके बारे में कुछ सोचा ही नहीं था ।“और फिर वह रो पड़ी ।
एंटरटेनमेंट
Advertisment