/hindi/media/post_banners/trgIQiuHbpMmn00g3Ofb.png)
India 31 December Omicron Update: आज 31 दिसंबर को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 1200 के पार हो गए हैं। एक दिन के अंदर 309 केसेस दर्ज किए गए हैं। यह अभी तक के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने वाला दिन रहा है। यह अब 23 स्टेट और यूनियन टेरिटरीज में फैल चुका है।
किस स्टेट में ओमिक्रोन के कितने मामले हैं?
ओमिक्रोन के कुल मामले 1200 में से 450 मामले महाराष्ट्र में हैं और 320 दिल्ली में हैं। इसके अलावा 109 केसेस केरला में हैं और 97 गुजरात में, 69 राजस्थान में हैं, 62 तेलंगाना में हैं, 46 तमिलनाडु में है, 34 कर्नाटक में हैं, 16 आंध्र प्रदेश में हैं, 14 हरयाणा में हैं, 14 ओडिसा में, 11 वेस्ट बंगाल में, 9 मध्य प्रदेश में, 4 उत्तराखंड में, 3 चंडीगढ़ में, 3 जम्मू और कश्मीर में, 2 अंडमान निकोबार में, 2 उत्तर प्रदेश में। गोवा, पंजाब, मणिपुर, लदाख और हिमचाल प्रदेश में 1-1 मामला सामने आया है।
मध्य प्रदेश में 4 बार वैक्सीन ले चुकी महिला को हुआ कोरोना
कल मध्य प्रदेश इंदौर से एक न्यूज़ सामने आयी थी जहाँ 4 बार वैक्सीन ले चुकी महिला को ओमिक्रोन निकला था। यह महिला की उम्र 30 साल है और यह अलग अलग देशों में 4 बार अब तक वैक्सीन ले चुकी हैं। यह कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट की हैं और इसके बाद इनको इंदौर के हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट पर थी और दुबई जा रही थी जब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद इनको फ्लाइट लेने से मना कर दिया गया था और यह मध्य प्रदेश 12 दिन पहले ही आई थी। इस साल इस महिला ने जनवरी से अगस्त तक अलग अलग देशों 4 वैक्सीन के डोज़ लिए हैं। जब से कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन आया है तब से सभी लोगों का एयरपोर्ट पर रत-PCR टेस्ट किया जाता है और यह अब और स्ट्रिक्ट तरीके से फॉलो किया जा रहा है।
इस महिला की न्यूज़ इंदौर के चीफ मेडिकल और हेल्थ अफसर डॉ भूरे सिंह सेतिया ने दी थी और कहा था कि ” एक 30 साल की महिला जिसको 4 बार वैक्सीन लग चुकी है इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। मध्य प्रदेश में अभी नाईट कर्फ्यू फिर से चालू कर दिया गया है और सभी प्रीकॉशन्स को फॉलो किया जा रहा है।