Advertisment

Jeans T-shirt Ban For Pak Teachers: पाकिस्तान में टीचर्स के लिए जीन्स टीशर्ट बैन किया गया

author-image
Swati Bundela
New Update
पाकिस्तान में टीचर्स के लिए जीन्स टीशर्ट बैन - पाकिस्तान के फ़ेडरल डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन ने पाकिस्तान के टीचर्स के कुछ नए रूल्स निकाले हैं। इन में से एक रूल है कि टीचर्स जीन्स टीशर्ट नहीं पहन सकते हैं। एकेडेमिक्स के डायरेक्टर ने ने सभी स्कूल्ज और कॉलेजेस को यह नए रूल्स भेजे हैं। इस में इन्होंने लिखा है कि टीचर्स का कोड ऑफ़ कंडक्ट सही होना चाहिए। स्कूल के सभी स्टाफ को प्रॉपर तरीके से कपड़े पहनने होंगे, इनकी बियर्ड और बाल रेगुलर कटे होने चाहिए और नाखून भी साफ़ और कटे होना चाहिए।

Advertisment

पाकिस्तान में टीचर्स के लिए क्या जीन्स टीशर्ट बैन करना सही है?



पाकिस्तान के टीचर्स की साफ़ सफाई को लेकर भी इन्होंने कहा कि सब प्रॉपर नहाकर आना चाहिए और परफ्यूम लगाना चाहिए। इन में से साफ़ सफाई से जुड़े रूल्स तो समझ आते हैं लेकिन जीन्स टीशर्ट बैन करना सही नहीं है। कपड़े कैसे पहनने हैं यह एक इंसान की पर्सनल चॉइस होती है इसके लिए आप किसी को सिखा नहीं सकते हैं।
Advertisment


अफ़ग़ानिस्तान के क्या हालात हैं?



कुछ इस ही तरह से अफ़ग़ानिस्तान में जबसे
Advertisment
तालिबान ने कब्ज़ा किया है वह लड़कियों के लिए नए रूल्स लाते जा रहे हैं। तालिबान ने हाल में ही यह डिक्लेअर किया है कि महिलाएं अब किसी भी तरीके के स्पोर्ट्स में हिस्सा नहीं ले सकती हैं क्योंकि इससे उनकी बॉडी एक्सपोज़ होती है। इस से पहले इन्होंने कहा था कि महिलाओं को कॉलेज में सिर्फ महिला टीचर्स ही पढ़ा सकती हैं या फिर थोड़े ज्यादा उम्र के पुरुष जिनका करैक्टर अच्छा हो। जब से तालिबान आए हैं यह महिलाओं के लिए इसी तरीके के दबा देने वाले बदलाव अफ़ग़ानिस्तान में लेकर आ रहे हैं।



अफ़ग़ानिस्तान यूनिवर्सिटी में तालिबान ने पढ़ाई लिखाई करने ने तरीकों में बदलाव कर दिया है। यूनिवर्सिटी इस तस्वीर को देखकर आपको लग रहा होगा जैसे कि अफ़ग़ानिस्तान के लोग सालों साल पीछे जा चुके हैं। महिलाएं और पुरुष के बीच कक्षा में बीच में पर्दा लगाया जा रहा है।
न्यूज़
Advertisment