Advertisment

Kangana Ranaut Appears In Court: कंगना रनौत जावेद अख्तर डिफेमेशन केस के लिए अँधेरी कोर्ट में पहुंची

Kangana Ranaut Appears In Court - कंगना रनौत और जावेद अख्तर का लम्बे समय से डिफेमेशन को लेकर कोर्ट केस चल रहा है। कंगना सुनवाई के लिए इस बार कोर्ट में पेश हुई और इनके प्रोटेक्शन के लिए CRPF मौजूद थे। कंगना के लॉयर ने इस मामले में ट्रांसफर एप्लीकेशन फाइल कर दी है जो कि अब 1 अक्टूबर को सुनी जाएगी।

Advertisment

कंगना रनौत जावेद अख्तर मानहानि मामले में पिछले सुनवाई में कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। उनके वकील ने बताया था कि उनकी तबीयत खराब है और उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। आज जो कोर्ट में कंगना की पेशी थी उसमें कंगना शामिल हुई और उन्होंने केस को ट्रांसफर करने की याचिका भी दायर की। कंगना रनौत ने कोर्ट में काउंटर एप्लीकेशन दिया है।

कंगना का जावेद अख्तर केस को लेकर क्या कहना है?

कंगना रनौत ने कहा कि उनके खिलाफ बिना किसी गवाहों के और बिना कोर्ट के सुनवाई के वारंट निकाला है। इस वजह से उनका कोर्ट पर का विश्वास उठ गया है। केस के दौरान कंगना ने कहा कि उनको अँधेरी के मेट्रोपोलिटन जज पर भरोसा नहीं है। इन्होंने बॉलीवुड के एक सीनियर मेंबर का नाम भी बताया जो उनको डरा धमका रहे हैं।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना रनौत ने कई बॉलीवुड के लोगों पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। उस दौरान कंगना ने जावेद अख्तर पर भी कई आरोप लगाए थे। जिस वजह से जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस ठोक दिया। इस मामले में कोर्ट में 7 या 8 पेशी हो चुकी है पर कंगना एक भी सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंची थी। पिछले पेशी में कंगना ने बताया कि वह बीमार है जिस वजह से वह कोर्ट नहीं आ पाई।

इसके ऊपर कोर्ट ने कहा कि अगर वह अगली सुनवाई में कोर्ट में हाजिर नहीं हुई तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकलेगा। कोर्ट में आज कंगना हाजिर हुई तो उन्होंने जावेद अख्तर पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया इसके साथ उन्होंने केस को ट्रांसफर करने की भी मांग की।

Advertisment






#न्यूज़
Advertisment