G20 Summit India: जानिए G20 समित के बारें में १० महत्वपूर्ण बातें

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में दो दिनों के G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समिट में कई देशों के बड़े नेताओं ने सिरकत की। जिसमें पीएम मोदी ने सभी नेताओं के साथ बैठक की। आइये जानें G20 के बारे में १० महत्वपूर्ण बातें-(Image Credit-Punjab Kesari)

कई बड़े नेताओं के साथ बैठक

दुनिया भर से कई बड़े नेता 8 सितम्बर को दिल्ली पहुंचे। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में नहीं सम्मिलित हुए।(Image Credit-The Hindu)

प्रधामंत्री मोदी ने किया स्वागत

९ सितम्बर को भारत मंडपम में जी 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशों से आये बड़े नेताओं और उनके प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस समिट का प्रमुख विषय था। एक प्रथ्वी, एक परिवार एक भविष्य। (Image Credit-ABP News)

कोणार्क चक्र की प्रति के पास हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने जिस स्थान पर नेताओं का स्वागत किया वहां प्रसिद्द कोणार्क मंदिर के चक्र की तरह की आकृति स्थापित की गई थी। इसके सामने खड़े होकर नेताओं का स्वागत प्रधानमन्त्री ने किया।(Image Credit-ABP News)

अक्रिकी संघ को बनाया गया सदस्य

इस समित ने प्रधानमन्त्री मोदी ने सभी देशों के सामने अफ़्रीकी संघ को जी-२० का सदय बनाने का प्रस्ताव रखा जो सभी देशों ने स्वीकार किया। (Image Credit-Bharat24)

एयू के अध्यक्ष ने पीएम को लगाया गले

विदेश मंत्री एस जयशंकर कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी को जी-20 मंच की मेज पर उनकी सीट तक ले गए। अजाली असौमानी ने पीएम मोदी को गले लगाया। (Image Credit-ABP News)

नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन को मंजूरी

जी 20 स्मित के दौरान भारत को एक और बड़ी सफलता मिली जब सदस्य देशों के बीच सहमति के साथ जी-20 नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन को अपनाया गया। (Image Credit-Hindustan)

'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' की हुई घोषणा

भारत की ओर से इस समिट में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' की घोषणा की गई और पेट्रोल में एथनाल के समिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढाने की अपील की। इस दौरान कई नेता भी मौजूद रहे। (Image Credit-ABP News)

यूक्रेन जंग पर बात

युक्रेन जंग पर बात करते हुए कहा गया कि हमने यूएनएससी और यूएनजीए में अपनाए गए देश के रुख और प्रस्तावों को दोहराया। किसी भी देश पर कब्जा करने की धमकी देना या परमाणु हाथियारों का इस्तेमाल करना या धमकी देना बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। (Image Credit-NDTV.in)

जी २० नेताओं ने की यह अपील

इस दौरान सभी देशों के बड़े नेताओं ने जलवायु सम्बन्धी और पूरे विश्व में मौजूद कई ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए आह्वान किया। (Image Credit-Amar Ujala)

जी 20 नेताओं का राजघाट दौरा

10 सितम्बर को सुबह सभी देशों से आये बड़े नताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजली अर्पित की उनके साथ प्रधानमन्त्री मोदी भी मौजूद रहे।(Image Credit-ABP News)