Big Boss 17 Announcement: जानें इस बार कौन से कंटेस्टेंट होंगे शामिल

बिग बॉस OTT के धमाल के बाद अब बिग बॉस 17 की घोषणा हो गई है। फैंस को अब इसका बेसब्री पर से इंतजार होगा। आइये आज जानते हैं पिंकविला की रिपोर्ट से कौन से एक्टर्स और इंफ्लूंसर इस बार पार्ट लेंगे-(Image Credit: TOI)

Indira krishna

पिंकविल्ला के अनुसार, टीवी अदाकारा इंदिरा कृष्णा भी इस बार बिग बॉस में शामिल हो सकती हैं। वह टीवी इंडस्ट्री में काफी लंबे से समय से काम कर रही हैं। (Image Credit: TOI)

Bebika Dhurve

बिग बॉस ओटीटी के बाद अब खबर यह भी है बेबिका बिग बॉस 17 में भी नजर आ सकती हैं। पिंकविला के साथ इंटरव्यू में बेबिका ने कहा था- मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन मैं समय लूंगी क्योंकि वहां आपकी एक छवि बना दी जाती ही और मेरी नेगेटिव बनाई गई। मैं ऐसा दुबारा नहीं चाहूंगी। (Image Credit: Instagram)

Mallika Singh

स्टार भारत पर पॉपुलर टीवी शो राधाकृष्ण की मुख्य अदाकारा मल्लिका सिंह को भी बिग बॉस से बुलावा आया है लेकिन पिंकविला की मानें तो उन्होंने ऑफर को मना कर दिया है। (Image Credit: IMDb)

Abhishek Kumar

अभिषेक कुमार को भी बिग बॉस के लिए ऑफर आई थी लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है। एक्टर डेली सो उड़ारिया में नजर आते हैं। (Image Credit: Instagram)

Falaaq Naaz

ओटीटी बिग बॉस में भी अपनी झलक बिखेर चुकी फलक नाज़ भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। पिंकविला के अनुसार, मीडिया के पूछे जाने से उन्होंने कहा मैं आपको बता दूंगी जब कंफर्मेशन होगी। (Image Credit: The Indian Espress)