Advertisment

तृणमूल कांग्रेस एमपी मिमी चक्रवर्ती को फेक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगी

author-image
Swati Bundela
New Update
मिमी चक्रवर्ती फेक वैक्सीनेशन  - ये मामला कोलकाता का है जहां एक फेक IAS अफसर बनकर एक आदमी ने नकली वैक्सीनेशन सेंटर बनाया। ये मामले सामने जब आया तब तृणमूल कांग्रेस एमपी मिमी चक्रवर्ती भी इस वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंची। वैक्सीन लेने के बाद चक्रवर्ती को ऑफिसियल मैसेज नहीं आया जिस के बाद इन्होने पुलिस में कम्प्लेन की। एक्टर से पॉलिटिशियन बनी मिमी चक्रवर्ती इस कैंप में चीफ गेस्ट बनकर गयी थीं और इनको इस नकली IAS अफसर ने बुलाया था । ये अब पुलिस द्वारा अरेस्ट हो चुका है।
Advertisment


फेक वैक्सीनेशन मामले में पुलिस ने क्या कार्यवाही की ?



इंडिया में सभी जगह अभी वैक्सीनेशन सेंटर हैं हज़ारों लाखों लोग रोजाना वैक्सीन लगवा रहे हैं। ऐसे में नकली वैक्सीनेशन सेंटर होना चिंता की बात है न सिर्फ ये एक जुर्न है बल्कि इस से मासूम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अरेस्ट हुए नकली IAS का नाम है देबजान देव। चक्रवर्ती ने कहा कि इन्होंने वैक्सीन सभी को प्रोत्साहित करने के लिए ली थी। सामने आया है कि लगभग 200 से ऊपर लोग यहाँ वैक्सीन लगवा चुके हैं।
Advertisment




देबजान ने कहा था कि वो ट्रांसजेंडर लोगों के और स्पेशली एबल्ड लोगों के लिए एक स्पेशल टीकाकरण अभियान चला रहा है। ऐसे बोलकर इसने सभी लोगों के साथ धोका धड़ी की। वैक्सीन लेने से आप पहले आप कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें जिस से आपको कोई दिक्कत न हो -

Advertisment

1. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी पिएं



जिस दिन आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं उसके आस पास बहुत सारा पानी पीने की सलाह दी गयी है। जिस से कि आपकी बॉडी में पानी की कमी न हो और आपको चक्कर वगेरा की समस्या न हो।
Advertisment


2. नशे वगेरा बिल्कुल भी न करें



वैक्सीन लगने के बाद में और पहले कुछ दिनों तक शराब न पीने की सलाह दी गयी है। क्योंकि शराब पीने से आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है जो कि शरीर को कमज़ोर बना सकती है। शराब पीने से आपकी इम्युनिटी भी कम हो जाती है।
Advertisment


3. दवाई वगेरा का ध्यान रखें



जब आप वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
न्यूज़
Advertisment