मिथक जो त्वचा के लिए मशहूर है

समाज में बहुत सी चीजों को लेकर अलग धारणा बनाई गई है वैसे ही त्वचा को लेकर भी बहुत सारी चीज समझ में कही गई है जिनका सच हम इस वेब स्टोरी में बताएंगे (image credit - Pinterest)

"एक्ने बस टीनएजर्स की प्रॉब्लम है"

ज्यादातर घरों में एक्ने को लेकर यही माना जाता है कि वह केवल टीनएजर्स कोई आ सकते हैं पर यह जानना बहुत जरूरी है कि एक्ने क कोई उम्र नहीं होती है (image credit - Bebeautiful)

"नेचुरल स्किन केयर त्वचा के लिए अच्छे होते हैं"

केमिकल के बजाय नेचुरल स्किन प्रोडक्ट त्वचा के लिए अच्छे होते तो है पर हर एक त्वचा एक दूसरे से अलग होती है इसीलिए त्वचा के हिसाब से ही हमें प्रोडक्ट लगाना चाहिए (image credit - Pinterest)

"ऑयली स्किन मॉइश्चराइजर नहीं लगाते"

त्वचा ड्राई हो या ओली मॉइश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि मॉइश्चराइजर केवल ड्राई स्किन पर ही नहीं लगाया जाता बल्कि हमारी त्वचा को नेचुरल तरीके से बैलेंस करता है इसलिए ड्राई स्किन के साथऑइली स्किन बी मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं (image credit - Pinterest)

"स्किन को स्क्रब करने से एक्ने चले जाते हैं"

एक्ने को हटाने के लिए स्किन को जबरदस्ती स्क्रब करना आपकी स्क्रीन के लिए हर्ष हो सकता है जो आपकी स्किन के प्रोटेक्टिव बैरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिसे आप किस-किस्किन को भी बहुत ही परेशानियां हो सकती है (image credit - Allure)

"विटामिन डी के लिए बॉडी टैनिंग करना चाहिए"

टाइमिंग के लिए ज्यादा सूरज की रोशनी लेना भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है आपको स्किन कैंसर जैसे रिश्ते का सामना करना पड़ सकता है इसलिए विटामिन डी के लिए टैनिंग का एक अल्टरनेटिव सोर्स आपको ट्राई करना चाहिए (image credit - Femina.in)