Advertisment

Nusrat Jahan Becomes Mother : कोलकाता के नेओतिया अस्पताल में दिया बेटे को जन्म(Baby Boy)

author image
Swati Bundela
26 Aug 2021
Nusrat Jahan Becomes Mother : कोलकाता के नेओतिया अस्पताल में दिया बेटे को जन्म(Baby Boy)

Nusrat Jahan Becomes Mother  - आज 26 अगस्त को एक्टर पॉलिटिशियन नुसरत जहाँ ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और यह लड़का है। यह इनका शादी के बाद पहला बच्चा है और यह अस्पताल में कल से भर्ती थीं। इनको बंगाली एक्टर यश दास गुप्ता अस्पताल लेकर गए थे और इन्होंने ने ही कन्फर्म किया कि नुसरत और इनके बच्चे दोनों का स्वास्थ्य एकदम ठीक है। डिलीवरी के दौरान पूरा समय यश नुसरत के साथ थे और इनका ख्याल रख रहे थे।

Advertisment

बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में शादी की थी। इसके बाद इन्होंने इस साल जून में बताया था की इंडियन लॉ के हिसाब से इनकी शादी वैलिड नहीं है। यह एक एक्टर से बानी पॉलिटिशियन हैं और अपना बेबी बुम्प दिखते हुए नज़र आती हैं और इनकी फोटोज भी वायरल हुई थीं। 

अस्पताल में भर्ती होने के बाद नुसरत ने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिस में लिखा था डर के ऊपर विश्वास है।  नुसरत की प्रेगनेंसी की न्यूज़ सभी जगह फेल चुकी थी जिसके बाद इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बेली दिखाई। नुसरत जहाँ ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रेगनेंसी की फोटो वाला केक की फोटो भी शेयर की थी। 

नुसरत और इनके पति के रिश्ते में कुछ परेशानी चल रही थी जिसके बाद इनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ सामने आयी है। इनके हस्बैंड निखिल जैन ने एक बार स्टेटमेंट में कहा था कि यह दोनों अलग हो रहे हैं।

Advertisment

इसके अलावा जैन ने एक स्टेटमेंट यह भी दिया था कि इन दोनों ने तुर्किश मैरिज रेगुलेशन के हिसाब से शादी की है और यह इंडिया में रजिस्टर नहीं है स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत।

इनकी रिलेशनशिप में दरार के बाद से कई फैंस ने जहाँ का नाम BJP के मेंबर यश दास गुप्ता के साथ भी जोड़ा था। लोग इनकी शादी रिश्ते और प्रेगनेंसी के बीच भी शक करते हैं ।





wp:paragraph

/wp:paragraph
Advertisment
Advertisment