/hindi/media/post_banners/0ZVT5L7kftkxmLrtriN6.jpg)
कमला हैरिस से मिले PM मोदी: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई मुलाकात। देर रात हुई इस मुलाकात में दोनों के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने हैरिस से मिलने के बाद ट्विटर पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया "मिल कर खुशी हुई @VP @KamalaHarris। उनके काम ने पूरी दुनिया को प्रेरणा दी है। हमने कई विषयों पर बात की जो भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करेगी। जो साझा मूल्यों और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित है।"
https://twitter.com/narendramodi/status/1441205902783041542?s=20
कमला हैरिस से मिले PM मोदी: इन मुद्दों पर हुई दोनों के बीच घंटो बातचीत
- कमला हैरिस और PM मोदी के बीच आतंकवाद, कोरोना, वैक्सीन जैसे कई बड़े मुद्दों पर घंटो बातचीत चली।
- वाइट हाउस में कमला हैरिस और PM मोदी के बीच आतंकवाद को लेकर भी बड़ी ही गंभीरता से बातचीत हुई। वाईस प्रेसिडेंट हैरिस ने खुद कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद में शामिल है और वहां आतंकी संगठन काम करते हैं।
- बातचीत में दोनों देशो के रिश्ते को और बेहतर बनाने को लेकर भी विचार हुआ और उन्होंने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की बात कही।
- PM मोदी ने उन्हें विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नयी ऊचांइयों पर पहुंचेंगे।
- दोनों ने कामकाज और संस्कृति को लेकर पारस्परिक और वैश्विक हित वाले मुद्दों पर भी चर्चा की।
- हैरिस ने कोरोना के दौरान भारत द्वारा उठाये गए कदमो की सराहना की, वही मोदी ने उन्हें भी कोरोनाकाल में भारत की मदद करने के लिए धन्यवाद कहा।
- घंटो चली इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री ने अमरीकी वाईस प्रेसिडेंट को भारत दौरा करने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा है कि अगर वो भारत दौरे पर आती हैं तो पूरे देश को काफी खुशी होगी।
- ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय मूल की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने भारतीय PM का स्वागत किया है।
- कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वो भारतीय प्रधानमंत्री का कर के बेहद खुश हैं।
- इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भी कमला हैरिस की काफी तारीफ की।