Rajasthan Viral Video Constable Arrested: राजस्थान अश्लील वीडियो मामले में महिला कांस्टेबल को भी गुरफ्तार किया गया
/hindi/media/post_banners/rk600LMmQeOLqrdpab0R.jpg)
SheThePeople Team
13 Sep 2021
राजस्थान वायरल वीडियो केस में माइनर कैसे इन्वॉल्व है?
पुलिस अफसर का माइनर बेटा भी स्विमिंग पूल में ही मौजूद था जब वह महिला को अश्लील तरीके से छू रहा था। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि महिला ने बेटे को लिप किस भी किया था यह माइनर के खिलाफ भी केस कन्फर्म करता है।
इनका पहले जो एक वीडियो इनकी वायरल हुई थी वो 2 मिनट और 38 सेकंड की थी और यह 2 मिनट 53 सेकंड की है। इस वीडियो में महिला कांस्टेबल नग्न है और पुलिस के साथ अश्लील हरकते करते नज़र आ रही हैं वो भी बच्चे के सामने। हीरालाल सैनी अजमेर में पोस्टेड पुलिस अफसर के पद पर थे। उनका एक महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था। वीडियो में उन दोनों के अलावा अफसर का माइनर बेटा भी नज़र आ रहा था।
इस मामले के बारे में सभी को पता कैसे लगा?
हीरालाल का बेटा भी स्विमिंग पूल में मौजूद था और वह महिला को अश्लील तरीके से छू रहा था। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि महिला ने बेटे को लिप किस भी किया था यह माइनर के खिलाफ भी केस कन्फर्म करता है। महिला के पति ने कम्प्लेन फाइल की जिससे उसने 2001 में शादी की थी और उसके बाद राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की जॉब महिला को 2008 में मिली थी। महिला का भी एक खुदका 6 साल का बेटा भी है और उसने ऐसी हरकत की है।