Advertisment

रामायण और महाभारत ने दूरदर्शन पर फिर दी दस्तक

author-image
Swati Bundela
New Update
पुराने समय में जब घरों में टीवी नया-नया आया था तब रामायण और महाभारत ने अपनी एक अनोखी जगह बनाई थी दर्शकों के दिलों में ।

Advertisment


महाभारत और रामायण दो इसे महापुराणों पर आधारित सीरियल थे जो हिन्दू संस्कृति में बहुत महत्व रखते हैं । दर्शक इन सीरियलों का बेसब्री से इंतज़ार करते थे और पूरे परिवार सहित देखते थे ।

महाभारत और रामायण का दूरदर्शन पर टेलीकास्ट

Advertisment


आजकल भारत में कोरोनावायरस फैला हुआ है जिसके कारण भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है ।लोखड़ौन में सब कुछ बंद कर दिया गया है जिसके कारण टेलीविज़न के सेरिअल्स के टेलीकास्ट भी बंद हो गए हैं। तो अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए और टी वी की दुनिया में कुछ नया करने के लिए रामायण और महाभारत को फिर से दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है ।

इन आइकोनिक एक्टर्स का कोई मुकाबला नहीं

Advertisment


शुरुआत की रामायण और दूरदर्शन के बाद भी टी वी पर कई बार रामायण और महाभारत को अलग -अलग पत्रों के साथ टी वी पर दिखाया गया पर कभी भी वो एक्सप्रेशंस और एक्टिंग स्किल्स देखने को नहीं मिले जो इन एक्टर्स ने पोर्ट्रे किये थे । रामायण और महाभारत के इन एक्टर्स ने टी वी पर इन आइकोनिक शोज के ज़रिये एक ऐसी छवि बनाई जिसे कोई मैच नहीं कर पाया।

दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं



जैसे ही टी वी पर रामायण और महाभारत के टेलीकास्ट की खबर पता चली, लोगो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा । लोग बाकी सारे टी वी शोज छोड़कर बेसब्री से सुबह और शाम रामायण और महाभारत के आने का इंतज़ार करते हैं । रामायण और महाभारत लोग सपरिवार एक साथ बैठकर देखते हैं और इसके बाद शुरू होता है बड़ों का छोटो के साथ अपने बिताये हुए अनुभव शेयर करने का समय और हर रोज़ नई और रोचक कहानियों का दौर शुरू होता है । रामायण और महाभारत के आने से बड़े और छोटों के बीच जो जनरेशन गैप था वो काफी हद तक दूर हुआ है । कहते हैं समय अपने आपको फिर दोहराता है और कोणवीरस के आने से हम एक तरह से पुराना समय फिर से जी रहे हैं ।
एंटरटेनमेंट
Advertisment