ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही रश्मि को उनका सोशल मीडिया पोस्ट भारी पड़ गया
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही रश्मि को उनका सोशल मीडिया पोस्ट भारी पड़ गया : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में पढ़ रही और वहाँ की स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय मूल की प्रेसिडेंट रश्मि सामंत (Rashmi Samant) को मजबूरन अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
रश्मि के
पर विवादों के चलते रश्मि को स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा देना पड़ा।रश्मि सामंत ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें वह मलेशिया के बुद्ध मंदिर के बाहर खड़ी हैं। और इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था – चिंग चांग। उनका ये लिखना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पसंद नहीं आया और इसी को लेकर शुरू हुआ विवाद। विवादों के चलते रश्मि सामंत ने माफी मांगी और उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ओपन लेटर लिखकर अपने इस्तीफे की घोषणा की।
ZeeNews हिंदी में छपी खबर के अनुसार, रश्मि सामंत ने अपने ओपन लेटर में लिखा – ”अगर किसी को मेरी पोस्ट से तकलीफ पहुंची है, तो मैं माफी चाहती हूं। मैं हर किसी का सम्मान करती हूं। और आने वाले समय में मैं यूनिवर्सिटी के हर स्टूडेंट से बात करूंगी और अपनी भावनाओं को उनके सामने रखूंगी।”
इस पूरे विवाद पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन की तरफ से बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि मामले में जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए रश्मि सामंत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।