Satish Kaushik ने प्रेग्नेंट Neena Gupta से रखा था शादी का प्रस्ताव

author-image
Swati Bundela
New Update

सतीश कौशिक करना चाहते थे शादी


नीना गुप्ता वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थी और उन दोनों की एक बेटी मसाबा भी है। नीना ने अपनी किताब में लिखा है कि जब वह प्रेग्नेंट थी तब उनके करीबी दोस्त सतीश कौशिक ने इनसे शादी करने का प्रस्ताव रखा था। किताब की समीक्षा के अनुसार सतीश ने कहा था कि तुचिंता नहीं करो अगर बच्चा काला पैदा होगा तो तुम कह सकती हो कि यह मेरा बच्चा है। हम शादी कर लेंगे। किसी को शक नहीं होगा।"

करीना करना चाहती थी यह बुक पब्लिश


नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम में करीना के साथ एक वीडियो चैट शेयर किया है। इसमें वह वीडियो चैट के दौरान अपने किताब के बारे में बात करती हुई दिख रही है। उन्होंने बताया कि वह 20 साल से अपनी ऑटोबायोग्राफी लिख रही है। लेकिन उन्हें डर है कि लोग उनकी किताब पढ़ने में दिलचस्पी रखेंगे कि नहीं।

उन्होंने कहा कि "मैं लिखती थी और सोचती थी, कि मैं अपनी जिंदगी के बारे में क्या लिखूं? क्यों ही कोई व्यक्ति से पढ़ने में दिलचस्पी रखेगा? लेकिन तब तक लॉकडाउन स्टार्ट हो गया और मैंने बहुत सोचने के बाद फिर से लिखने का निर्णय लिया था। यह किताब कई तरह के इशू को भी दिखाती है जैसे कि फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति, कास्टिंग काउच, बिना गॉडफादर के यंग एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल।

नीना गुप्ता का इंडस्ट्री में सफर


नीना गुप्ता की पहली फिल्म "ये नजरिया थी"। हालांकि वीरे दी वेडिंग और बधाई हो के बाद नीना गुप्ता के करियर में चढ़ावा आया। नीना और मसाबा एक साथ नेटफ्लिक्स ऑटोबायोग्राफी में देखे हैं। वही मसाबा एक मशहूर डिजाइनर भी है।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट