Advertisment

शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा केस - शर्लिन ने राज के खिलाफ सेक्सुअल असाल्ट केस किया

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा केस  - जब से राज कुंद्रा के ऊपर पोर्न बनाने का आरोप लगाया गया है तभी से कई एक्ट्रेसेस इनके पुराने एक्सपीरियंस को लेकर सामने आ रही हैं। हाल में ही मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के ऊपर आरोप लगाए हैं कि यह बिना बताए इनकी जगह पर आकर इनके साथ जबरजस्ती करने की कोशिश कर रहे थे।

शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा केस

राज ने इनको किस करने की कोशिश की और शर्लिन से कहा कि इनकी और शिल्पा शेट्टी की रिलेशनशिप थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड चल रही है। 27 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा शर्लिन का स्टेटमेंट राज कुंद्रा के खिलाफ रिकॉर्ड कर लिया गया है।

Advertisment

क्या है राज कुंद्रा पोर्न केस का मामला?

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 20 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इनके ऊपर आरोप हैं कि इन्होंने छुपकर पोर्न मूवी बनाई है और उसे हॉटशॉट्स एप के ज़रिये रिलीज़ की हैं। 20 जुलाई से ही कुंद्रा पुलिस की हिरासत में हैं और इनको अभी तक जमानत नहीं मिल पायी है। 27 जुलाई को इनकी जमानत को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई थी और उसके बाद इनको फिर से 15 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया था।


बॉम्बे हाई कोर्ट ने 27 जुलाई को इनकी जमानत को लेकर प्ली भी नामंजूर कर दी है। कोर्ट का कहना है कि यह एक इन्फ्लुएन्सिएल इंसान हैं और गवाहों को डरा सकते हैं जिसके कारण केस और ज्यादा मुश्किल हो सकता है।  

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच लड़ाई क्यों हुई?

Advertisment

इनके घर पर रेड के वक़्त जब इंट्रोगेशन चल रहा था शिल्पा शेट्टी को गुस्सा आ गया और इनकी राज कुंद्रा से बहस होने लगी। शिल्पा राज कुंद्रा से कह रही थी लड़ाई के वक़्त “क्या जरुरत थी तुन्हे यह करने की, क्यों किया तुमने यह सब”। ऐसा कहा जा रहा है कि लड़ाई इतनी बड़ गयी थी कि फिर क्राइम ब्रांच को इनके बीच आना पढ़ा।

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से कहा कि तुम्हारे इन सब चीज़ों के कारण से हमारे परिवार का नाम ख़राब हो रहा है और इसके अलावा काम पर भी बहुत फर्क पढ़ा है। शिल्पा के कई सरे एड और विज्ञापन केस के कारण चले गए हैं। इस से इनको फिनेंसियली काफी नुकसान हुआ है। शिल्पा का कहना है कि इत्ता पैसा और नाम होने के बाद इन सब चीज़ों को करने की क्या ज़रूरत थी।



न्यूज़
Advertisment