Advertisment

'नटखट' हुई ऑस्कर की रेस में शामिल। जानें, इस शॉर्ट फिल्म की 7 खास बातें।

author-image
Swati Bundela
New Update
2020 में आई शॉर्ट फिल्म 'नटखट' ऑस्कर पाने के लिए योग्य घोषित हुई : 'नटखट' 33 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन ने किया है और फिल्म के डायरेक्टर शान व्यास हैं। कई अवॉर्ड को 'नटखट' ने अपने नाम किया है जिसमें से एक जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड (German Star of India Award) है। इसी के साथ फिल्म ने अपना नाम बेस्ट शॉर्ट फिल्म (Best Short Film) केटेगरी में भी दर्ज करवाया।

Advertisment

शॉर्ट फिल्म 'नटखट' से जुड़ी 7 खास बातें



1. शॉर्ट फिल्म 'नटखट' से , विद्या बालन ने अपने करियर को एक प्रडूसर के तौर पर शुरु किया है।
Advertisment




2. 'नटखट' फिल्म में विद्या बालन ने पितृसत्तात्मक सेटअप में एक ग्रहिणी (homemaker) का किरदार निभाया। इस फिल्म में पितृसत्ता के साये में महिलाओं से जुड़े कई स्टीरियोटाइप (stereotypes) को भी बखूबी ढंग से दिखाया गया है।

Advertisment




3. 'नटखट' फिल्म में माँ और बेटे का एक बेहद खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है। फिल्म में माँ अपने बेटे को पितृसत्ता के साये से अलग करती नज़र आती है। साथ ही, महिलाओं के प्रति समाज में घुले ज़हर से बेटे को अलग करते-करते, यह फिल्म बेहद खूबसूरती के साथ खत्म होती है।

Advertisment


4. 2020 जैसे कठिन साल में, 'नटखट' फिल्म अपनी पहचान बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फ़ेस्टिवल ( Best of India Short Film Festival ) में बनाने के काबिल रही। और साथ ही, वहाँ इस शॉर्ट फिल्म को विजेता घोषित कर ऑस्कर (oscar) लेने की रेस में शामिल कर दिया गया।



5. 'नटखट' फिल्म का स्वागत लंदन में लंदन इंडियन फिल्म फ़ेस्टिवल (London Indian Film Festival) में भी किया गया ।
Advertisment




6. 2020 के अंत में, 'नटखट' फिल्म को इंटरनेशनल किड्स फिल्म फ़ेस्टिवल (International Kids Film Festival) में भी दिखाया गया। इंटरनेशनल किड्स फिल्म फ़ेस्टिवल, दुनिया-भर के बच्चों के लिए सबसे बड़ा फिल्म फ़ेस्टिवल होता है। इस फ़ेस्टिवल के माध्यम से दुनिया के हर रीमोट पार्ट तक, दुनिया-भर से चुना गया बेहतरीन सिनेमा दिखाया जाता है।



7. 'नटखट' फिल्म के डायरेक्टर शान व्यास इस फिल्म के मूल्यों पर जोर देते हुए कहते हैं - ''हर संभव बदलाव घर से ही आता है''। 'नटखट' की अभिनेत्री और प्रडूसर विद्या बालन फिल्म के ऑस्कर के लिए चुने जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहती हैं - ''इतने खराब साल के बाद, यह जानकर बेहद खुशी होती है कि फिल्म ने बुलंदियों को छुआ है। यह शॉर्ट फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इस फिल्म में मैंने दो किरदारों को निभाया है। एक एक्टर का और एक प्रडूसर का।''
एंटरटेनमेंट नटखट शॉर्ट फिल्म
Advertisment