श्वेता तिवारी के पति अभिनव ने कहा वो बहुत निर्दय हैं मेरे प्रति
अभिनव शुक्ला श्वेता तिवारी की लड़ाई बड़ती जा रही है। टेलेविज़न की अभिनेत्री श्वेता तिवारी बहुत समय से न्यूज़ में हैं जबसे इन्होंने अपनी दो शादियां तोड़ी हैं और डोमेस्टिक अब्यूस के बारे में खुल कर बोली हैं। श्वेता डेली सोप सीरियल्स में काम करती आयी हैं। ये कसौटी ज़िन्दगी के नाम के सीरियल से हर घर घर में फेमस हो गयी थीं।
श्वेता तिवारी के पति अभिनव का क्या कहना है ?
अभिनव शुक्ला का कहना है कि श्वेता ने इनको गलत चार्जेस में फसाकर अरेस्ट कर वाया था । इन्होंने कहा कि ” मैं तो अपने लिए लड़ तक नहीं रहा हूँ मैं सिर्फ अपने बेटे के लिए लड़ रहा हूँ “। श्वेता ने गलत चार्जेस लगाकर अभिनव को उसके मरे हुए पिता की एनिवर्सरी के दिन अरेस्ट करवाया था। इसके बाद श्वेता की बेटी पालक ने अगले दिन पोस्ट भी किया था कि अभिनव ने उसके साथ कुछ भी सेक्सुअली गलत नहीं किया है।
पहले पति राजा चौधरी और श्वेता का रिश्ता कैसा है ?
श्वेता ने इस से पहले भी इनके पहले पति राजा चौधरी से तलाक ले लिए था। ये हमेशा से अपनी दिक्कतों के बारे में खुलकर बात करती आयी हैं। ये सभी को बताती हैं कि शादी के वक़्त और शादी के बाद क्या क्या दिक्कतें होती हैं।
एक्ट्रेस की शादी अभिनव से 2013 में हुई थी। इनके बीच एक बेटा भी था जिसका नाम है रियांश। सेपरेशन के वक़्त इन में आपस में बहुत लड़ाइयां हुई थीं और पूरे सोशल मीडिया पर इनके चर्चे थे।
श्वेता का इस बारे में क्या कहना है ?
अभिनव श्वेता को बार बार ब्लैकमेल करते हैं और उनकी इमेज ख़राब करने की धमकी देते हैं। श्वेता ने बॉलीवुड बबल चैनल को बताया कि अभिनव ने उन से कहा है ” कि एक औरत का नाम ख़राब करना बहुत आसान होता है और इसके लिए सिर्फ एक पोस्ट ही काफी होती है। सिर्फ एक पोस्ट में आप पूरे तरीके से बर्बाद हो सकते हो। ”