Advertisment

साउथ अफ्रीकी सेना ने मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की दी अनुमति

author-image
Swati Bundela
New Update

साउथ अफ्रीका की सेना में मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की अनुमति मिल गई है : साउथ अफ्रीका की सेना के ड्रेस कोड में बदलाव हुए , और अब मुस्लिम महिलाओं को यह अनुमति है कि वो अपनी ड्यूटी के दौरान हिजाब पहन सकती हैं।

Advertisment

इस अनुमति के आने से पहले, मुस्लिम महिलायें अपनी ड्यूटी के दौरान हिजाब नहीं पहन सकती थीं। और अगर वो सेना में हिजाब पहने नज़र आती, तो उनपर नियमों का उलँघन करने के आरोप लगते । साल 2018 में मेजर फातिमा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मेजर फातिमा को पहले उनके सीनियर ने ड्यूटी के दौरान हिजाब पहनने से रोका और बाद में फातिमा पर सेना के नियमों का उलँघन करने के आरोप लगे। हालांकि मेजर फातिमा पर लगे सभी आरोपों को जनवरी 2020 में हटा दिया गया था।

आरोपों को हटाने के साथ-ही, कोर्ट ने मेजर फातिमा के आगे एक कन्डिशन (condition) रखी थी। कन्डिशन यह कि पहना हुआ हिजाब एकदम सादे रंग का होगा, और उससे कान नहीं ढ़कने चाहिए।

सेना की ड्रेस पॉलिसी को मेजर फातिमा ने कोर्ट में चैलेंज किया 

Advertisment

मेजर फातिमा पर लगे आरोप हटे और चीजें सुलझी मगर साउथ अफ्रीका की सेना से महिलाओं को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं मिली। और इसके चलते मेजर फातिमा ने साउथ अफ्रीका की इक्वालिटी कोर्ट (South Africa’s equality court) में, सेना की ड्रेस पॉलिसी को चैलेंज किया ।

इस हफ़्ते, साउथ अफ्रीकी डिफेन्स फोर्स (South African Defence Force) ने ड्रेस कोड में बदलाव लाने को लेकर हामी भर दी। जिसके चलते मुस्लिम महिलाओं को सेना में हिजाब पहनने की अनुमति मिल गई। इस खबर के सामने आते ही, मेजर फातिमा के रीप्रेज़ेन्टर (representer) साउथ अफ्रीका बेस्ड लीगल रिसोर्स सेंटर (South Africa-based Legal Resources Centre) ने ट्विटर  पर सेना के फ़ैसले का स्वागत किया। और इक्वालिटी कोर्ट से अपना केस जल्द वापिस लेने की भी बात कही।

https://twitter.com/LRC_SouthAfrica/status/1354386254633328640

Advertisment

कुछ इसी तरह का एक प्रोग्रेसिव मूव (progressive move) न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्ट्मेंट (New York Police Department) ने भी लिया। न्यू यॉर्क पुलिस ने अरेस्ट (arrest) हुई महिलाओं को उनके मगशॉट्स (mugshot) लेने के दौरान, हिजाब पहने रखने की अनुमति दी। साल 2018 में दो मुस्लिम महिलाओं ने न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्ट्मेंट पर मगशॉट्स लेने के दौरान, हिजाब हटाने को लेकर 'अपमान' के आरोप लगाए थे । और तभी चीजें सुधारते हुए, डिपार्ट्मेंट ने इस रूल को हटाने का फ़ैसला लिया। साथ ही, आज न केवल महिलायें, बल्कि पुरुष भी अपने मगशॉट्स के दौरान धार्मिक हेडगेयर (religious headgear) जैसे- टर्बन पहन सकते हैं।







Advertisment