Advertisment

कोरोना वायरस के चलते घर में रहना अक्लमंदी है ना की बेवकूफी

author-image
Swati Bundela
New Update
जैसे -जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे ही कोरोना वायरस भी बढ़ता जा रहा । इस हफ्ते से कोरोना वायरस भारत में अपने थर्ड स्टेज की और बढ़ रहा है । कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर जगह लॉकडाउन  के आदेश दे दिए गए हैं । सरकार हर जगह और बार -बार अनाउंसमेंट कर रही है की जितना हो सके अपने घरों के अंदर रहें। कल यानी 22 मार्च को भारत के प्रधान मंत्री ने जनता कर्फ्यू रखने की अपील की थी । शाम को 5 बजे से लेकर शाम के 5 बजकर 5 मिनट तक तालियाँ बजाकर और चम्मच -प्लेट बजाकर उन सभी लोगों का धन्यवाद करने का था जो कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं ।

Advertisment

देशभर में दिखी एकता



देशभर में सभी लोगों ने कल 5 बजे तालियाँ और चम्मच-प्लेट बजाकर उन सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया जो इस भयंकर लड़ाई से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं। इस भयंकर बिमारी के बीच यह एक बहुत ही पॉजिटिव एक्शन था जिसने हर दिल को खुश किया और एक नया जज़्बा दिया जिससे हम इस बीमारी से डटकर लड़ सके ।

Advertisment

किसी भी जगह पर ज़्यादा लोग इकट्ठा नहीं करना यही एक इकलौता उपाय है कोरोनावायरस से बचने का।



भीड़ इकट्ठी करके नहीं अपने घर से ही देना था धन्यवाद

Advertisment


जनता कर्फ्यू का मुख्या उद्देश्य था लोगों को एक जगह इकठ्ठा न होने देना । और धन्यवाद भी अपने घर पर बैठकर ही अपने घर की बालकनी से ही देना था पर लोगों ने क्या किया अपने घरों से निकलकर सड़कों पर इतनी भीड़ जमा करके आप शोर मचा रहे हो जो की बिलकुल गलत था। किसी भी जगह पर ज़्यादा लोग इकट्ठा नहीं करना यही एक इकलौता उपाय है कोरोनावायरस से बचने का। चीन , इटली,जर्मनी, ईरान जैसे देश में हालात बहुत भयंकर है । चीन के बाद अब इटली एक ऐसी ज़बरदस्त स्थिति से गुज़र रहन है जो शायद अगर हिन्दुस्तान में हो गयी तो कोई इस स्थिति से बच नहीं पायेगा और न हमारा देश इतना डेवलप्ड है की वो इस स्थिति से निकल पायेगा ।



हमे अक्लमंदी दिखानी चाहिए और सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अच्छे से पालन करना चाहिए । ना की यह सोचना चैहिये की यह बिमारी हमे तो हो ही नहीं सकती । अगर पूरी दुनिया इस भयंकर संकट का सामना कर रही है और अब हमारी बारी है इसका सामना करने की तो अक्लमंदी से इसका सामना कीजिये और कृपा करके जब तक कोई ज़रूरी काम न हो घर से बहार मत जाइये ।
Advertisment


सुरक्षित रहने के उपाय





  1. जब तक कोई बेहद ज़रूरी काम न हो तब तक घर से बाहर मत जाइये ।


  2. अपने हाथ हर 20 मिनट में धोइये।


  3. अपने आस -पास सफाई सफाई का पूरा ध्यान रखे।


  4. सोशल -डिस्टैन्सिंग को अपनाएं ।


  5. बाहर जाते हुए ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करे।


  6. समय -समय पर हर चीज़ को सैनिटाइज़ करें।


सेहत
Advertisment