Advertisment

विनेश फोगाट ससपेंड होने को बाद पहली बार खुलकर बोलीं? अपनी मेन्टल स्टेट के बारे में बताया

author image
Swati Bundela
13 Aug 2021
विनेश फोगाट ससपेंड होने को बाद पहली बार खुलकर बोलीं? अपनी मेन्टल स्टेट के बारे में बताया



Advertisment

विनेश फोगाट ससपेंड - विनेश फोगाट पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (WFI) ने अनुशासनहीनता के आरोप लगाकर इनको कुश्ती ससपेंड से कर दिया था। यह टोक्यो ओलिंपिक के 53Kg के क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गयी थीं। अचानक से इनका इस तरीके से ससपेंड होने के बाद सभी इंडिया के फैंस और यह खुद बहुत दुखी थे।

विनेश फोगाट ने अपने ससपेंड होने को लेकर क्या कहा?

जब इनको इस खेल से बाहर निकाला गया उसके बाद इन्होंने कुछ नहीं बोला था लेकिन अब इन्होंने एक आर्टिकल लिखा है और उस में कहा कि जब अनुशासनहीनता के आरोप लगाकर इनको ससपेंड कर दिया था उस से यह अभी तक मेंटली उभरी नहीं हैं और यह चाहती हैं कि इस वक़्त इनको सब अकेला छोड़ दें।

Advertisment

इन्होंने कहा कि इनको सब ऐसे ट्रीट कर रहे हैं जैसे यह कोई मरी हुई चीज़ हैं। यह विनेश रेसलर फेमस फोगाट फॅमिली से आती हैं और इन्होंने कहा कि नो डाउट इनको यह स्पोर्ट बहुत पसंद है लेकिन इस वक़्त वो एकदम ब्लेंक फील कर रही हैं। इनको समझ नहीं आ रहा है कि इनकी लाइफ में चल क्या रहा है। यह हरयाणा के चरखी दादरी डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली हैं। इन्होंने यह तक कहा कि इतनी चीज़ें फ्यूचर में होने के बाद यह अब श्योर नहीं हैं कि यह वापस स्पोर्ट में वापस आएगी भी या नहीं।

फोगाट को कुश्ती से क्यों बाहर निकाला गया था?

फोगाट पर भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं करने और ट्रेनिंग और जर्सी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप है. आरोपों का जवाब देते हुए, उसने कहा कि उसने कभी किसी से उसे सोने का दावेदार बनाने के लिए नहीं कहा। उसने यह कहते हुए एक मजबूत स्टैंड बनाया कि वह किसी और के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए कुश्ती कर रही है और हारने के बाद उसे सबसे पहले बुरा लगा।

Advertisment


/wp:tadv/classic-paragraph



wp:paragraph

/wp:paragraph
Advertisment
Advertisment