अमूल इंडिया ने एक प्यारे से कार्टून के ज़रिये विरुष्का को दी बेटी होने की बधाई

Swati Bundela
16 Jan 2021
अमूल इंडिया ने एक प्यारे से कार्टून के ज़रिये विरुष्का को दी बेटी होने की बधाई अमूल इंडिया ने एक प्यारे से कार्टून के ज़रिये विरुष्का को दी बेटी होने की बधाई
अमूल ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को उनकी बेटी पैदा होने की ख़ुशी में दी मुबारकबाद। अमूल ने एक कार्टून के ज़रिये बड़े ही प्यारे अंदाज़ में विरुष्का को बधाई दी। कार्टून में एक बच्ची को पालने (baby crib) में उसके माता -पिता से घिरा हुआ दिखाया गया। कोहली और शर्मा, हाल ही में सोमवार (11 जनवरी) को एक बेटी के पेरेंट्स बने है,इन्होने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की फोटो शेयर नहीं की हैं। लेकिन ये बात तो तय है कि विरूष्का को अमूल की बधाई काफी पसंद आने वाली है।

अमूल इंडिया ने इंस्टाग्राम पर कार्टून शेयर किया जिसमे उन्होंने लिखा “Bowled over by this delivery. Welcome it home (इस डिलीवरी से काफी खुश हैं। घर में आपका स्वागत है)”।इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा “Anushka and Virat blessed with a baby girl(अनुष्का और विराट को हुई बेटी)”

अमूल इंस्टाग्राम पोस्ट (Virushka ko Amul ki Badhai)



इससे पहले विराट और अनुष्का की प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट पर भी बनाया था कार्टून


इससे पहले, जब दोनों ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की थी, तो अमूल ने उस वक़्त भी कैप्शन के साथ एक प्यारा कार्टून शेयर किया था। विराट और अनुष्का की प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट वाली फोटो को अमूल ने कार्टून के रूप में प्रेजेंट किया था। साथ ही ऊपर की तरफ लिखा था “Weerushka on the way.” और कैप्शन था “Butter for beta or beti(बीटा या बेटी के लिए मक्खन)। "

विराट कोहली ने बेटी होने की खबर खुद ट्विटर पर शेयर की थी


शर्मा के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के लिए पैटर्निटी लीव ले रखी थी। कोहली ने बेटी होने की खबर खुद ट्विटर पर शेयर की थी और एक फोटो में उन्होंने लिखा था “हम दोनों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगल कामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और हमारी बेटी ,दोनों बिल्कुल ठीक है और हमारा यह सौभाग्य है कि हमे इस ज़िन्दगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते है कि आप यह ज़रूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी। “उन्होंने ये मैसेज हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिखा था।

https://twitter.com/imVkohli/status/1348580955594768385?s=20

पढ़िए : 5 सेलिब्रिटीज जिन्होनें Paternity Leave ली



विराट और अनुष्का अपनी बेटी के लिए चाहते हैं प्राइवेसी


सूत्रों के मुताबिक़ विराट और अनुष्का ने अपने बेबी के लिए मुंबई के हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बहुत ही टाइट सिक्योरिटी कर रखी थी। Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार विरुष्का इस वक़्त किसी के गिफ्ट्स भी एक्सेप्ट नहीं कर रहे ,यहां तक की वे अपने करीबी रिश्तेदारों को भी हॉस्पिटल में आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सभी फोटोग्राफर्स से भी अपील करते हुए कहा कि वे उनकी बच्ची की फोटो ना ले।

 

अमूल के कार्टून की बात करें तो सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखते हुए ऐसा लग रहा है कि विरूष्का को अमूल की बधाई उन्हें भी काफी पसंद आई है।

 
फ़ीचर इमेज क्रेडिट: अमूल इंडिया / इंस्टाग्राम
अगला आर्टिकल