/hindi/media/post_banners/fUZIN3sqVqkhUgMl1dFc.jpg)
कौन हैं अरुणा भाटिया? अक्षय की माँ का नाम अरुणा भाटिया है और इनकी काफी लम्बे समय से तबियत ख़राब चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित अब इनकी हालत थोड़ी नाज़ुक हो गयी है जिसके चलते अक्षय कुमार ने अपनी शूटिंग ब्रिटैन में बीच में ही छोड़ इंडिया वापस आने का फैसला लिया । एक्टर की माँ की उम्र 77 साल है।
1. अरुणा भाटिया एक फेमस फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और इनकी पिक्चर हिट भी हुई हैं।
2. अरुणा भाटिया की द्वारा प्रोड्यूस की गयी कुछ हिट फिल्मों के नाम हैं रुस्तम, नाम शबाना, एयरलिफ्ट, सिंह इस किंग, पटिआला हाउस और हॉलिडे।
3. अक्षय UK में अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग कर रहे थे जब इन्हें इनकी माँ के बारे में पता लगा और यह इंडिया वापस आ गए।
4. अक्षय अपनी माँ से बहुत लगाव रखते हैं और यह उनकी बीमारी के वक़्त उनसे दूर नहीं रहना चाहते थे।
5. यह अपनी माँ के लिए अपना प्यार अक्सर किसी न किसी तरीके से बताते रहते हैं। इस मदर्स डे पर भी इन्होंने पोस्ट किया था " माँ वर्ग कोई नहीं"
6. यह पहले जब लंदन एक बार माँ से मिलने गए थे तब इन्होंने अपनी शूटिंग के टाइम को एडजस्ट किया था ताकि यह अपनी माँ के साथ वक़्त बिता सकें। यह कितने भी बिजी क्यों न हों अपनी माँ के साथ वक़्त जरूर बिताते हैं।
7. अरुणा भाटिया की एक बेटी भी है जिसका नाम अलका भाटिया है।
8. अक्षय कुमार ने अपनी शूटिंग टीम को UK में फ़िलहाल वो सीन की शूटिंग जारी रखने को कहा है जिन में उनकी जरुरत नहीं रहेगी।
9. अक्षय कुमार का करियर अभी बहुत हिट चल रहा है हाल में ही इनकी बेल बॉटम फिल्म 19 अगस्त को रिलीज़ हुई है जिस में पूर्व प्राइम मिनिस्टर के किरदार में लारा दत्ता भी थीं।
10. इस फिल्म में लारा सत्ता के ट्रांसफॉर्मेशन के सभी फैन हो गए थे और अक्षय कुमार ने इस में एक स्पाई का किरदार निभाया था।
1. अरुणा भाटिया एक फेमस फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और इनकी पिक्चर हिट भी हुई हैं।
2. अरुणा भाटिया की द्वारा प्रोड्यूस की गयी कुछ हिट फिल्मों के नाम हैं रुस्तम, नाम शबाना, एयरलिफ्ट, सिंह इस किंग, पटिआला हाउस और हॉलिडे।
3. अक्षय UK में अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग कर रहे थे जब इन्हें इनकी माँ के बारे में पता लगा और यह इंडिया वापस आ गए।
4. अक्षय अपनी माँ से बहुत लगाव रखते हैं और यह उनकी बीमारी के वक़्त उनसे दूर नहीं रहना चाहते थे।
5. यह अपनी माँ के लिए अपना प्यार अक्सर किसी न किसी तरीके से बताते रहते हैं। इस मदर्स डे पर भी इन्होंने पोस्ट किया था " माँ वर्ग कोई नहीं"
6. यह पहले जब लंदन एक बार माँ से मिलने गए थे तब इन्होंने अपनी शूटिंग के टाइम को एडजस्ट किया था ताकि यह अपनी माँ के साथ वक़्त बिता सकें। यह कितने भी बिजी क्यों न हों अपनी माँ के साथ वक़्त जरूर बिताते हैं।
7. अरुणा भाटिया की एक बेटी भी है जिसका नाम अलका भाटिया है।
8. अक्षय कुमार ने अपनी शूटिंग टीम को UK में फ़िलहाल वो सीन की शूटिंग जारी रखने को कहा है जिन में उनकी जरुरत नहीं रहेगी।
9. अक्षय कुमार का करियर अभी बहुत हिट चल रहा है हाल में ही इनकी बेल बॉटम फिल्म 19 अगस्त को रिलीज़ हुई है जिस में पूर्व प्राइम मिनिस्टर के किरदार में लारा दत्ता भी थीं।
10. इस फिल्म में लारा सत्ता के ट्रांसफॉर्मेशन के सभी फैन हो गए थे और अक्षय कुमार ने इस में एक स्पाई का किरदार निभाया था।