Advertisment

Mayookha Johny : ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं मयूखा जॉनी कौन है?

author-image
Swati Bundela
New Update
ओलंपिक्स में भारत के किसी भी खिलाड़ी का जाना भारत के नाम को रोशन करता है। मयूखा जॉनी भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है। मयूखा जॉनी एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। उन्होंने 2012 में भारत को ओलंपिक्स में भी प्रदर्शित किया था।

Advertisment

मयूखा जॉनी की शुरुआती जिंदगी



मयूखा जॉनी का जन्म 9 अप्रैल 1988 में केरल के kozhikode जिले के कूरचुंदु गांव में हुआ था। वह शुरुआत से ही अपने परिवार में खेलकूद के बीच बड़ी हुई हैं क्योंकि उनके पिता एमडी जॉनी बॉडीबिल्डर थे और मिस्टर मुंबई भी रह चुके थे। मयूखा बचपन से ही एथलेटिक्स के खेलों में पली बढ़ी है जिस कारण उनकी दिलचस्पी भी इन्हीं खेलों में से एक है लॉन्ग जंप में आई।

Advertisment


जब उनके माता-पिता ने उनकी फिजिकल एक्टिव नेस को देखा तो उन्होंने अपनी बेटी को अपने करियर में स्पोर्ट्स को चुनने पर प्रेरित किया और आगे बढ़ने पर समर्थन दिया।

मयूखा ने किया भारत का नाम रोशन

Advertisment


मयूखा खाने स्पोर्ट्स डेब्यु 50 में केरल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2006 में किया था जहां उन्होंने कन्नूर को प्रदर्शित किया था उन्होंने उस में गोल्ड मेडल जीता था और बहुत बड़े बड़े खिलाड़ियों को हराया था। इस तरह उन्होंने 2010 के एशियन गेम्स 2011 के नेशनल गेम्स ऑफ इंडिया और ऐसे ही कई सारे खेलों में जीत हासिल की थी।

Advertisment


2012 में मयूखा ने लंदन ओलंपिक में अपनी जगह बनाई थी पर मेडल जीतने में नाकामयाब रहे थे। उन्होंने 2016 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा लिया था और एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016 में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल जिताया था।

मयूखा की पर्सनल लाइफ

Advertisment


मयूखा की पर्सनल लाइफ के बारे में अगर बात की जाए तो उन्होंने 2016 नवंबर में शादी कर ली थी और उनकी फैमिली में अब उनके पति और उनकी बेटी है उन्होंने 2018 में अपनी बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद से उन्होंने अब तक किसी भी स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट नहीं किया है।



हाल ही में पुलिस द्वारा मयूखा जॉनी और उनके साथ नौ अन्य साथियों पर झूठे रेप के केस के मुद्दे को उठाने के जुर्म में केस दर्ज कराया है।
न्यूज़
Advertisment