अपने कर्वस को स्वीकर करने के 5 वज़ह

सबसे पहले कर्व और मोटापे में फर्क होता है यह समझना बहुत जरूरी है कर्व का मतलब हमारे शरीर का वह भाग जैसे हिप्स और चेस्ट मैं समानता से थोड़ा ज्यादा कर्व को ही कर्वी बॉडी कहां जाता है पर बहुत से लोग इसे मोटापे का नाम दे देते हैं (image credit - ciyapa)

शरीर की सुंदर बनावट

कर्व शरीर की बनावट दूसरों के शरीर से थोड़े भिन होती है, जिस वजह से इस शरीर पर कुछ कपड़े बहुत ही ज्यादा सुंदर तरीके से उभरते हैं, बहुत बार बहुत से कपड़े पहनने से रोका जाता है पर जो भी अच्छा लगे वो पहन सकते हैं (image credit - shopsy)

कर्व और मोटापे में फर्क होता है

कर्व का मतलब केवल आपके बॉडी के कर्वी पार्ट से हैं मोटापे का मतलब जबकि पूरी बॉडी में मोटापे या फैट होता है उसे कहा जाता है इसलिए आपको यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि आप मोटे हैं, ओर खुद को नेगेटिविटी से दूर करना चाहिए (image credit - Ethnovog)

कॉन्फिडेंस

इंसान में सबसे जरूरी होता है कॉन्फिडेंस, किसी ने कैसे भी वस्त्र पहने हो या कोई कैसा भी दिखता हूं अगर इस इंसान को कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा है तो इंसान और अच्छा दिखता है कॉन्फिडेंस के साथ अपने बॉडी को शो करना आपको और अच्छा दर्शाता है (image credit - ciyapa)

कुछ कपड़े बहुत ज्यादा पर खिलते हैं

जो मन हो वह पहनना चाहिए पर इस टाइप की बॉडी में कुछ कपड़े बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं जैसे पेंसिल स्कर्ट, बॉडीकॉन ड्रेसेस यह ज्यादा आपकी बॉडी की खूबसूरती को निखार सकते हैं और आप अपने बॉडी के कर्व को अच्छे से प्लांट कर सकते हो ( image credit-shopsy)

यह आपके शरीर का सबसे खूबसूरत पार्ट है

ये अपने शरीर पर गर्व होना चाहिए केवल शरीर पर ही नहीं अपने व्यक्तित्व पर भी क्योंकि खुद में आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है और खुद के मष्तिष्क और शरीर को लेकर भी जिसे खुद पर कोई आत्म संदेह ना हो (image credit-shopsy)