5 तानें जो हर चबी लड़कियों को दिए जाते हैं

एक इंसान के पास जैसा भी रूप हो, हमें उसे उनके अनुसार स्वीकार करना चाहिए पर बहुत से लोग उन्हें जज केवल उनके शरीर की बनावट और वज़न से करते हैं जो करना बिल्कुल गलत है, ऐसे ही आज जानेंगे हम वो तानें जो चबी लड़कियों को सुनने को मिलते हैं(image credit - Freepik)

टाइट की जगह ढीले कपड़े पहनना

अक्सर कुछ लोगों के द्वारा चबी लड़कियों को ढीले कपड़े की सलाह दी जाती है, क्यूंकि टाइट कपड़े में वो उन्हें अच्छी नहीं लगेंगी, पर सत्य तो ये है कि किसी के सुझाव पर खुद के मन को नहीं मारना चाहिए हमें खुद के मन को संतुष्ट करना चाहिए (image credit - Aaj Ki Nari)

थोड़ा कम खाया करो

मोटापे और चबी होने का दोष केवल खाने को देते हैं, उन्हें लगता है मोटापे का केवल एक कारण उनका भोजन हो सकता है पर ऐसा नहीं है बहुत से ऐसे भी कारण होते हैं जिसमें शरीर में फैट की मात्रा अपने आप बढ़ जाती हैं थायराइड और पीसीओडी उसी के उदाहरण हैं (image credit - Word)

थोड़ा एक्सरसाइज करने की कोशिश किया करो

किसी को सुझाव देना और किसी को जबरदस्ती बोलने में बहुत फर्क होता है, इसीलिए किसी को एक्सरसाइज के लिए फोर्स करना है तानें मारना गलत हो सकता है, कभी-कभी पीसीओडी के कारण भी वज़न बढ़ जाता है जिससे एक्सरसाइज से कम करना मुश्किल होता है (image credit - istock)

तुम पर छोटे कपड़े अच्छे नहीं लगेंगे

चबी लड़कियों को अक्सर यह कहा जाता है कि उन पर छोटे कपड़े अच्छे नहीं लगेंगे, हर कोई उनके मन की भावना को जानना नहीं चाहता उनको क्या पसंद है यदि वह छोटे कपड़े उनके कंफर्ट के हिसाब से भी पहनना चाहें तो पहन सकती हैं (image credit - Aaj Ki Nari)

वज़न कम करने की चिंता करो

मनुष्य को चिंता करने का विषय भी दूसरे मनुष्यों द्वारा ही दिया जाता है, यदि कोई भी लड़की अपनी दुनिया में और खुद से खुश है तो उसे ये कह कर निरास कर देना की उन्हें अपने शरीर के लिए कुछ करना चाहिए ये बहुत ही निंदनीय हो सकता है (image credit - Freepik)