5 ऐसे तानें जो हर सांवली लड़की को सुनाए जाते हैं

बदलते समय के साथ बहुत सी चीजें बदलती जा रही हैं लेकिन रूप रंग से भेदभाव करना अभी भी रह गया है, किसी के सामने रूप और रंग देखकर उसे सुंदर घोषित कर देना और बहुत सारी टोंट बोल देना बहुत ही बुरी बात है-(image credit-Pinterest)

चाय पीने से रंग और सावंला होता है

यह टोंट अक्सर लोगों द्वारा सुनने को मिलता है जिन्हें लगता है कि चाय पीने से रंग और सावंला होता है, यह चीज किस हद तक सही है और क्या हम किसी के भी बोलने से चाय पीना या कॉफी पीना बंद कर सकते हैं (image credit-istock)

इतने दबे हुए रंग से कौन शादी करेगा

हर एक बात का शादी तक जाना आम बात है, पर क्या केवल गोरी लड़कियों की ही शादी होती है गुण, संस्कार, पढ़ाई यह सब देखना बहुत जरूरी है केवल रंग को देखकर शादी तय करना बहुत ही अपमानजनक बात है (image credit-Pinterest)

तुमको कोई नयी क्रीम ट्राय करनी चाहिए

किसी भी व्यक्ति को कुछ नया ट्राय कराना गलत नहीं है पर ऐसी चीज़े जिनका दावा त्वचा को गोरा बनाना है, वो चीज़े गलत हो सकती हैं, इनके दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं और उन्हें ऐसा कहना कहीं ना कहीं उन्हें बुरा लग सकता है (image credit-Pinterest)

थोड़ा और रंग साफ़ होता तो सुन्दर लगती

इस विषय में थोड़े का मापदंड खत्म होना मुश्किल है, इस तरह से कोई भी किसी को असुन्दर घोषित कर सकता है जो बहुत ही निंदा का विषय है और सामने वाले को बहुत बुरा भी लगता है, ये समझना बहुत आवश्यक है (image credit - La ciencia del cafe)

ये कपड़े मत पहनो तुम्हारे रंग पर नहीं जचते

इंसान जिस रंग और कपडों से खुश होता है उसे वही पहनने चाहिए, किसी का उनको रोकना उनके मन को चोट पहुँचा सकता है और उनके आत्मविश्वास को भी खत्म कर सकता है जिसे उनके भविष्य में उनको तकलीफ हो सकती है (image credit - pexel)