5 ऐसे तानें जो हर सांवली लड़की को सुनाए जाते हैं
बदलते समय के साथ बहुत सी चीजें बदलती जा रही हैं लेकिन रूप रंग से भेदभाव करना अभी भी रह गया है, किसी के सामने रूप और रंग देखकर उसे सुंदर घोषित कर देना और बहुत सारी टोंट बोल देना बहुत ही बुरी बात है-(image credit-Pinterest)