महिलाओं के लिए Casual Relationship के बारे ये 5 बातें जानना जरूरी

आज के समय कोई भी सारी ज़िंदगी के रिश्ते में बंध कर नहीं रहना चाहता है। इसलिए कैज़ूअल डेटिंग का ट्रेंड बहुत बढ़ चुका लेकिन एक गंभीर और कैज़ूअल रिलेशन बहुत पतली लाइन होती है कब क्रॉस हो जाए इसलिए जानते है 5 चीजें कैज़ूअल रिलेशन के बारे में। (Image Credit:- India.com)

Boundaries

कैज़ूअल रिश्ते में सीमा ज़रूर तह होनी चाहिए।इससे रिश्ता अच्छा रहता है क्योंकि रिश्ता सिर्फ़ कुछ रूल के ऊपर निर्भर इसलिए सीमा को क्रॉस मत कीजिए। (Image Credit:-Desiblitz)

Lack of emotion

इस रिश्ते में भावनाओं की कोई जगह नहीं है।यह रिश्ता अधिकतर सेक्स के आधार पर टिका होता है जब emotional support चाहिए तब यह रिश्ता नाकामयाब है। (Image Credit:- File Image)

Self care

रिलेशन चाहे सीरीयस हो चाहे कैज़ूअल लेकिन सबसे पहले अपने आप को रखना चाहिए और जो भी बात हो उसे खुलकर कहना चाहिए। इसके साथ अपनी हेल्थ का ध्यान रखें (Image Credit:- File Image)

Be Honest

रिश्ता चाहे कैज़ूअल हो या सीरीयस पार्ट्नर के प्रति ईमानदार रहना बहुत ज़रूरी है। अपनी फ़ीलिंग को शेयर कीजिए अगर आपको ऐसा लगता हैं कि कोई बात शेयर करनी ज़रूरी है तो उसे छुपाएँ मत और ना ही झूठ बोलें।

Commitment

कैज़ूअल रिलेशन ऐसा रिलेशन होता है जिसमें कोई कमिटमेंट नहीं होती है। पार्ट्नर कोई सारी ज़िंदगी साथ बिताने का वादा नहीं करते है। यह सिर्फ़ कुछ ज़रूरतों के लिए किया जाता है। (Image Credit:- File Image)