Age: ऐज बस एक नंबर मात्र है इन महिलाओं ने साबित कर दिया है

उम्र मात्र एक संख्या है। महिलाओं के सपने और उनके लक्ष्य किसी उम्र पर निर्भर नहीं करते। महिलाएं अपने जीवन के किसी भी पड़ाव पर, किसी भी उम्र में हर वह लक्ष्य प्राप्त कर सकती हैं जिसके लिए वह प्रतिबद्ध हो।(Image Credits: Pinterest)

Twinkle Khanna

ट्विंकल खन्ना प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री, ऑथर, इंटीरियर डिजाइनर एवं फिल्म प्रोड्यूसर है। 2022 में ट्विंकल ने गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी आफ लंदन से मास्टर्स इन फिक्शन राइटिंग कोर्स करने का फैसला किया और 2023 में इसे सफलतापूर्वक पूर्ण भी किया।(Image Credits: Instagram)

Mark Kom

मैरी कॉम प्रसिद्ध भारतीय बॉक्सर है। इन्होंने 2012 समर ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। 2007 में जुड़वा बच्चों को जन्म देने और 1 साल के लंबे मैटरनिटी ब्रेक के बाद उन्होंने 2008 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और वूमेन'एस एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।(Image Credits: Instagram)

Nirmala Sitharaman

निर्मला सीतारमण भारतीय इकोनॉमिस्ट और पॉलिटिशियन हैं। 2019 में निर्मला सीतारमण को भारत के फाइनेंस और कॉरपोरेट अफेयर्स के मिनिस्टर के पद पर कार्यरत किया गया। 64 साल की उम्र में निर्मला सीतारमण को कई क्षेत्रों का अनुभव है और वह बखूबी से इस देश के लिए कार्य कर रही हैं।(Image Credits: Wikipedia)

Neena Gupta

नीना गुप्ता बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। नीना ने 1982 में फिल्म साथ-साथ से अपना डेब्यू किया था और उसके बाद कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की। 2018 में आई फिल्म बधाई हो से नीना ने 59 वर्ष की उम्र में अपना धमाकेदार कम बैक किया।(Image Credits: Vogue India)

Sania Mirza

सानिया मिर्जा भारत की प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं। सानिया ने वूमेन'स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में कई खिताब अपने नाम किए हैं। साल 2018 में अपने बेटे को जन्म देने और 2 साल के लंबे मैटरनिटी ब्रेक के बाद सानिया ने धमाकेदार कम बैक कर होबार्ट इंटरनेशनल डबल्स का टाइटल जीता।(Image Credits: Instagram)

Draupadi Murmu

द्रौपदी मुर्मू का जन्म 20 जून 1958 को हुआ था। भारत की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में वर्तमान में कार्यरत हैं। विश्व की हर महिला इनसे प्रेरणा ले सकती है कि आप किसी भी उम्र में, जीवन के किसी भी पड़ाव में हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। (Image Credits: Business Standard)