क्या ब्यूटी प्रेजेंट केवल सुंदरता पर आधारित है

समाज में ब्यूटी पेरेंट्स को केवल सुंदरता से जज किया जाता है उनके हिसाब से यदि कोई महिला शक्ल से सुंदर होगी तो वह ब्यूटी प्रेजेंट जीत सकते हैं पर सबका यह जानना भी जरूरी है कि जितने भी ब्यूटी प्रेजेंट है वह उनकी धारणाओं से अलग है (image credit-scroll droll)

ट्रेनिंग सेशन

कोई भी ब्यूटी पार्लर से पहले ट्रेनिंग सेशन देना बहुत जरूरी होता है जिसमें वह आपको कैटवॉक और मॉडल वॉक करना सिखाते हैं उसी के साथ वो कम्युनिकेशन स्किल पर भी ध्यान देते हैं, जिससे आपकी एक अच्छी पर्सनालिटी बिल्ड होती है (image credit - Depositphotos)

कॉन्फिडेंस

ब्यूटी पैटर्न में बहुत सी लड़कियां कंपटीशन में आती है और उन्होंने सबके साथ कंपटीशन में भाग लेना कोई आम बात नहीं है इसके लिए कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरूरी है केवल सुन्दर दिखना ही जरूरी नहीं है (image credit - Hindustan Times)

अच्छा स्पीकिंग स्किल्स

केवल सुंदरता ही नहीं एक अच्छा स्पीकर बना और किस तरह से अपनी बातों को हम दूसरों तक पहुंचा सकते हैं यह जानना भी बहुत जरूरी है इसीलिए एक अच्छा स्पीकिंग स्किल आपको आगे बढ़ा सकता है ( image credit-scoll droll)

जनरल नॉलेज

ब्यूटी विद ब्रेन होना बहुत जरूरी है इसीलिए जनरल नॉलेज और हर तरह की खबर के बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी है जिससे कोई भी प्रश्न आने पर हम उसका जवाब आसानी से दे पाए और जवाब देते वक्त कोई संकोच ना हो(image credit -Today show )

क्वेश्चन आंसर सेशन

हर ब्यूटी प्रजेंट के लास्ट में एक क्वेश्चन आंसर सेशन बहुत जरूरी होता है जिसमें सभी कंटेस्टेंट अपने अनुसार आंसर देते हैं और इससे वहां आए हुए सभी के बारे में और सबकी नॉलेज के बारे में पता चलता है (image credit -Hello Bombshell)