Opinion : दहेज मांगने के लिए अक्सर कहीं जाती हैं यह बातें
दहेज समाज की वह कुप्रथा है जिसके बारे में हम सालों से निंदा करते आ रहे हैं पर फिर भी अभी तक कोई पूर्ण निवारण नहीं हुआ है आज भी महिलाओं को दहेज के नाम पर परेशान किया जाता है और शादी से पहले दहेज के नाम पर जो बातें कहीं जाती है वह आज इस वेब स्टोरी द्वारा बताएंगे (image credit - tfipost.in).