Opinion : दहेज मांगने के लिए अक्सर कहीं जाती हैं यह बातें

दहेज समाज की वह कुप्रथा है जिसके बारे में हम सालों से निंदा करते आ रहे हैं पर फिर भी अभी तक कोई पूर्ण निवारण नहीं हुआ है आज भी महिलाओं को दहेज के नाम पर परेशान किया जाता है और शादी से पहले दहेज के नाम पर जो बातें कहीं जाती है वह आज इस वेब स्टोरी द्वारा बताएंगे (image credit - tfipost.in).

दहेज से केवल लड़की का ही लाभ होगा

कहा जाता है कि दहेज वो केवल लड़की ही प्रयोग करेगी जैसे की दहेज में देने वाले पैसे गाड़ी और घर के अन्य सामान जबकि इन सब का कार्य केवल ससुराल वालों द्वारा ही किया जाता है पर यह निंदनीय चीज है की लड़कियों के नाम से दहेज केवल अपने लालच के लिए लिया जाता है(image credit - kashmir scan)

दहेज से बेटी का दर्जा ससुराल में बना रहेगा

किसी भी व्यक्ति के घर में उसका दर्जा पैसों से तय नहीं होना चाहिए उसका रहन-सहन सब से बात करने का तरीका और उसके सारे गुण ही उसे एक अच्छा व्यक्ति बनाता है और यह सब को पता होना बहुत जरूरी है इसलिए दहेज केवल दर्जा दिलाने का कारण नहीं है (image credit - Auramag.in)

ये तो सालों की परंपरा है

सालों की परंपरा का नाम देकर अभी भी इसको प्रथा को चलाने वाले लोगों को यह समझना जरूरी है कि जो सालों की बुरी पता है उसको अब हम बदलकर अपने समाज को स्वच्छ बना सकते हैं और ऐसे गलत कामों से हम बहुत सी लड़कियों को बचा सकते हैं (image credit - navbharat times)

दहेज से समाज में नाम होगा

कहां जाता है कि जिस बेटी के घर से ज्यादा दहेज जाता है समझ में उसे घर का नाम बना रहता है उनका क्या आज बहुत दहेज नहीं दे सकते हैं, क्या उनका समाज में नाम नहीं होना चाहिए, दहेज को समृद्धि समझने की गलती नहीं करनी चाहिए यह गलत कार्य है और इसका बढ़ावा नहीं करना चाहिए (image credit - unsplash)

यह दहेज आपकी बेटी के लिए है

बेटी के घर में दिलासा देने के लिए हमेशा यह कहा जाता है कि यह दहेज आपकी बेटी के लिए है जबकि दहेज कपूर हिस्सा केवल घर के लिए ही जाता है अगर सबके मन से लालच काम हो तो दहेज की जरूरत ही नहीं पड़ेगी (image credit-shaadiwish)