कैसे समाज महिलाओं को उनके पहनावे के लिए जज करता है

समाज में अक्सर महिलाओ के कपड़ों को लेकर अलग अलग मानदंड रहे हैं। महिलाओं को उनके कपड़ों की वजह से जज किया जाता है। कम कपड़े पहनें तो कुछ, ज्यादा पहले तो कुछ। हर एक पहनावे के लिए बस उनकी निंदा ही की जाती है और यह लम्बे समय से चला आ रहा है।(Image Credit-Houterrfly)

वो लड़कों जैसी दिखती है

अगर कोई लड़की कपड़ों में टी शर्ट, जीन्स और शर्ट जैसे कपड़े पसंद करती हैं तो उन्हें देखकर अक्सर लोग कहते हैं कि यह तो लड़कों जैसी दिखती है।(Image Credit-Printrest)

फैट शोल्डर हैं तो

अरे उसे ऐसे कन्धों के साथ बिना आस्तीन के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। सेन्स ही नहीं है कि कितनी मोटी दिखेंगी।(Image Credit-Quora)

लड़की शावली है तो

अरे वो पहले से शांवली है उसे पीली ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। पीली ड्रेस में वो पहले से और ज्यादा डार्क दिख रही है। उसे अपने रंग का ख्याल रखकर कपडे लेने चाहिए।(Image Credit-Printrest)

शार्ट ड्रेस है तो

अगर कोई लड़की कोई शार्ट ड्रेस पहनती है तो लोग कहते हैं शायद ऐसा करके वो चाहती है कि लड़के उसके पैरों को देखें। (Image Credit-Printrest)

अगर डीप नेक है तो

ये कैसे कपड़े पहने हैं ये तो बहुत ज्यादा रिवीलिंग हैं शायद वो अपनी बॉडी दिखाना चाहती है। ऐसे कपड़ों से ही लोगो लड़कियों के साथ गलत कदम उठाने को प्रेरित होते हैं।(Image Credit-Informalnews)

अगर ज्यादा कपड़े पहने हैं तो

उसने तो ऐसे कपड़े पहनें हैं जिनमें वो बहन जी टाइप दिख रही है। इसे तो फैशन का कोई सेन्स ही नहीं है। उसे अपने फैशन सेंस को अपडेट करने की जरूरत है।(Image Credit-Shahi fits)