वर्कप्लेस हैरेसमेंट से कैसे बचे

किसी भी स्थान पर महिलाओं के प्रति अपनी गलत भावना रखता और अंत में जाकर उसे हरासमेंट बनाना बहुत ही दंडनीय अपराध हो सकता है पर आज इस वेब स्टोरी में हम बात करेंगे लड़कियां कैसे वर्कप्लेस हैरेसमेंट से बच सकती है (image credit - centre for social impact)

ओपन कम्युनिकेशन

जिस भी व्यक्ति पर आपका संदेह है जब व्यक्ति आपको गलत लगता है उसके साथ एक बार ओपन कम्युनिकेशन जरूर करें क्योंकि बहुत बार ऐसी चीज है कोई इंसान कर देता है जिसका पता नहीं होता उसे (image credit - ZM partners)

बाउंड्री बनाना

शुरुआती दिनों से ही खुद की और दूसरों के बीच में ब्राउन बाउंड्री बनाना बहुत जरूरी है जिससे कोई भी इंसान एक लिमिट से आगे बढ़ने से पहले बहुत बार सोचेगा और हो सके तो एसा फिर कभी ना हो (image credit - the harr law team)

खुद को एजुकेट करें

बहुत बार दूसरों से ज्यादा खुद का एजुकेटेड करना बहुत जरूरी 6 जरूरी है कि हमारे लिए हमारा शरीर और हमारा मस्तिष्क ज्यादा जरूरी है जिससे हमारा ध्यान उन सब चीजों से हटकर खुद और हम खुद के सेल्फ केयर कर पाए आता है (image credit - Lawnow magazine)

सेल्फ केयर

हमेशा यह याद रखना बहुत जरूरी है कि हमारे लिए हमारा शरीर और हमारा मस्तिष्क ज्यादा जरूरी है जिससे हमारा ध्यान उन सब चीजों से हटकर खुद और हम खुद के सेल्फ केयर कर पाए आता है (image credit - Inc. Magazine)

दूसरों से सपोर्ट ले

यदि आपको अपने वर्कप्लेस पर कुछ भी गलत लगता है तो आपको जल्द से जल्द दूसरों की सपोर्ट लेना चाहिए जिससे दूसरे अपनी सूझबूझ से भी आपकी मदद करें और आपको उसे आपत्तिजनक सिचुएशन से निकले (image credit - Femina.in)