ऐसे प्रोत्साहित करें महिलाओं को उनके करियर के लिए

हमारा समाज बदल रहा है पर अभी भी हम महिलाओं और उनके करियर के बीच में बहुत सी बधाएं देख सकते हैं जिनको दूर करना बहुत जरूरी है इसलिए आज इस वेब स्टोरी द्वारा हम जानेंगे महिलाओं को उनके करियर के प्रति प्रोत्साहित करने का तरीका-(image credit - Pinterest)

सपोर्टिव एनवायरमेंट देना

एक महिला को उसके करियर और लक्ष्य के प्रति आगे करने के लिए एक एनवायरमेंट चाहिए होता है जिसमें वह खुद को कंफर्टेबल महसूस करती है यदि उनके आसपास के लोग हैं उनको सपोर्ट नहीं करेंगे तब उनके भी मन में निराशा आ जाती है (image credit - Pinterest)

उनके काम के प्रति रिकॉग्निशन देना

बहुत ऐसे काम होते हैं जिनको महिलाओं ने किया होता है पर उसका पूरा श्रेय आदमियों को चला जाता है क्योंकि बहुत से लोग भी समझ ही नहीं पाते हैं कि महिलाएं भी बहुत से कार्य करने में सक्षम होती हैं इसलिए उनको रिकॉग्निशन देना जो उन्हें उनके करियर के लिए आगे और प्रेरित करेगा (image credit - the times of India)

लीडरशिप अपॉर्चुनिटी

बहुत से वर्कप्लेस पर महिलाओं को लीडरशिप अपॉर्चुनिटी नहीं दी जाती है क्योंकि बहुत से कामों के लिए आदमियों को ज्यादा प्रायोरिटी दी जाती है और उनको ही हर काम में सक्षम माना जाता है इसलिए महिलाओं को लीडरशिप अपॉर्चुनिटी मिलनी चाहिए जिससे वह खुद को प्रूफ कर पाए (image credit - Instagram by gouri_vineeth_)

अच्छी मेंटरशिप देना

महिलाओं को अच्छी मेंटरशिप ऑफर करना बहुत अच्छी बात होती है जिससे उन्हें उनके करियर जर्नी के लिए एक सपोर्ट और एक गाइड भी मिल पाए जिससे उन्हें आगे बढ़ाने में कोई रुकावट ना आये ( image credit - Instagram by gouri_vineeth_)

एजुकेशन और अवेयरनेस फैलाना

एजुकेशन आपका जीवन में बहुत बड़ा महत्व है यदि लोगों तक एजुकेशन और महिलाओं के प्रति अवेयरनेस भी नहीं दी जाएगी तो महिलाओं का आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है इसलिए महिलाओं को करियर के प्रति और आदमियों को महिलाओं के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है (image credit - Instagram by gouri_vineeth_)