Insecurities Girls Face While Growing Up

सबके मन में खुद को लेकर इनसिक्योरिटीज होती है पर यह तब और बढ़ जाती है जब आप अपने मानसिक और शारीरिक रूप से बढ़ रहे होते हैं, और इसलिए आज इस वेब स्टोरी द्वारा हम जानेंगे बड़े होने के दौरान लड़कियों में होने वाली इनसिक्योरिटी जिन्हें अपने मन से हटाना जरूरी है (image credit - kat &beyond;)

पढ़ाई की वजह से दोस्त ना बनना

बहुत बार दूसरों के दोस्तों को देखकर खुद को इर्षा होती है और इसका दोस्त भी कभी-कभी हम खुद को ही देते हैं और यदि आप अपने पढ़ाई की वजह से दोस्तों को नहीं बन पा रहे हैं तो इसमें आप खुद को निराश ना करें हर एक लोगों की अपनी एक खासियत होती है और सही समय पर सबको दोस्त मिल जाते हैं ( image credit- her view from home)

एक परफेक्ट बॉडी ना मेंटेन करना

दूसरों की बॉडी देखकर खुद को जलन महसूस होना आम बात है पर उनके वजह से खुद में सारी परेशानियों को निकालना बहुत ही गलत बात है, हमें खुद की बॉडी में खुश होना चाहिए और हमें खुद से प्यार करना चाहिए (image credit - BC Diary)

बॉडी हेयर और एक्ने के कारण खुद को बड़ा समझना

एक्ने और बॉडी हेयर के कारण हम खुद को दूसरों से बहुत कम समझने लगते हैं और खुद को ही असुंदर घोषित कर देते हैं, पर बॉडी हेयर और एक्ने दोनों ही हमारे बॉडी का पार्ट होते हैं यह समझना हमारे लिए बहुत जरूरी है और बहुत सी चीजों से यह जा भी सकते हैं यह समझना चाहिए ( image credit-clinikally)

प्यूबर्टी के कारण बॉडी चेंज से अनकंफरटेबल फिल करना

प्यूबर्टी के कारण बॉडी में बहुत सारे चेंज होना नॉर्मल है, पर टीनएजर्स के लिए यह बहुत नई बातें होती हैं जिस वजह से वह बहुत बार परेशान हो जाते हैं और बहुत इनसिक्योर फील करने लगते हैं पर उन्हें अब समझना बहुत जरूरी है कि यह सब बहुत नॉर्मल होता है ( image credit- Always)

अपनी स्किन टोन के कारण दूसरों से खुद को कम समझना

यह बस लोगों की बनाई हुई अवधारणा है रंग का गोरा होना ज्यादा सुंदर होता है पर सबसे ज्यादा पर्सनालिटी और हर एक इंसान के मन का भाव जरूरी होता है क्योंकि एक समय के बाद रूप ढल जाता है और उस समय कुछ मायने नहीं रखता(image credit - Pinterest )