जॉइंट फैमिली में बहू को होती है यह समस्या

जॉइंट फैमिली में बहुत से लोग होते हैं और उन सब की अपनी इच्छाएं होती हैं जिसे पूरा करने के लिए बहुत सी तकलीफ उठानी पड़ती है सबके विचारों के साथ मिलकर चलना पड़ता है और जॉइंट फैमिली में कुछ यह परेशानियां वह फेस करती है(image credit - Pinterest)

प्राइवेसी का न मिलाना

प्राइवेसी प्राइवेसी का न मिलाना मिलाना जॉइंट फैमिली में इतने बच्चे और इतने बड़े लोग हो जाते हैं कि हमें सब की बातों को सुनना जरूरी हो जाता है जिस वजह से हमें अपनी ही लाइफ में प्राइवेसी नहीं मिल पाती है (image credit - Inc. Magazine)

इन लॉस के साथ ना बनना

इन लॉस के साथ ना बना बहुत सी लड़कियों को अपने ससुराल में अपने सास ससुर से बहुत सी परेशानियां होती है इसके बारे में घर में सबके सामने बात करना सही नहीं होता है और ना ही झगड़ना सही होता है (image credit - Digit Insurance)

घर के पुरुष और महिलाओं में अंतर

चाहे देश में जितने भी उन्नति करी हो पर हर छोटी से छोटी चीज में पुरुषों और महिलाओं के बीच में अंतर करना शुरू हो जाता है(image credit - Freepik)

हमेशा बड़ों के कहे कार्य करना

बहुत बार बड़े हमेशा सही कहते हैं पर यदि एक ही महिला वह काम बार-बार करेगी तो उसे भी परेशानी होगी इसलिए जॉइंट फैमिली में सबको मिलजुल कर काम करना चाहिए जिससे एक दूसरे का काम हल्का हो सके(image credit - Amicable )

कलचर का अलग होना

ऐसा बहुत बार होता है की शादी दो अलग कलर में हुई हो जिससे एक दूसरे के घर के बारे में नहीं पता चलता पर धीरे-धीरे समय के साथ सब कुछ नॉर्मल हो जाता है(image credit - Marriage.com)